टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का बल्ले से खराब फॉर्म जारी है. वह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट की पहली पारी में महज 7 रन बनाकर आउट हो गए. कोहली दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की गेंद पर जोस बटलर के हाथों आउट हुए.
हालांकि लीड्स में खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले कोहली ने कहा था कि इंग्लैंड की सरजमीं पर आपको अपना इगो अपनी जेब में रखना चाहिए. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनिंदर सिंह ने कोहली को उनकी इसी सलाह की याद दिलाई है. उन्होंने कहा कि भारतीय कप्तान को अपनी जिद्द दरकिनार करके क्रीज पर अतिरिक्त समय बिताना चाहिए.
मनिंदर सिंह ने कहा, 'अगर वो दबाव बनाकर खेलना चाहते हैं, जैसा विराट हमेशा करते हैं तो ये ऐसी पिचें नहीं हैं जहां वह उस तरह से बल्लेबाजी कर सकते हैं. उन्हें कुछ और समय बिताने की जरूरत है और पिछले दौरे पर जैसे उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए करीब 600 रन बनाए थे. एक बार जब आपको गति का पता लग जाता है फिर आप अपने शॉट खेल सकते हैं.'
Anderson is forging a partnership with Butler here!
— Sony Sports (@SonySportsIndia) August 25, 2021
He gets Captain Kohli to nick one to Buttler once again.
Tune into Sony Six (ENG), Sony Ten 3 (HIN), Sony Ten 4 (TAM, TEL) & SonyLIV (https://t.co/AwcwLCPFGm ) now! 📺#ENGvINDOnlyOnSonyTen #BackOurBoys #Kohli #Anderson pic.twitter.com/c0ja9cRr5T
उन्होंने आगे कहा कि ये भारत की पिचें नहीं है जहां आप एक पैर आगे निकालकर शॉट खेलना शुरू कर देते हैं. और जैसा कोहली ने कहा था उनको अभ्यास करना होगा. अपने घमंड को अपनी जेब में डाल लो. मनिंदर सिंह ने कहा कि कोहली बार-बार एक ही गलती कर रहे हैं. वह अपने शरीर से दूर खेल रहे हैं. ऐसा तभी होता है जब आप शरीर से दूर शॉट को खेलते हैं.
50 पारियों से कोहली के बल्ले से नहीं निकला शतक, फिफ्टी के लिए भी तरसे
इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में कोहली के बल्ले से चार पारियों में 17.25 की औसत से महज 69 रन निकले हैं. नॉटिंघम में ड्रॉ पर छूटे पहले टेस्ट मैच में भी कोहली कोई कमाल नहीं कर सके थे. भारत की पहली पारी में वह पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले (गोल्डन डक) आउट हो गए थे. कोहली को जेम्स एंडरसन ने विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया था. वह लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में कोहली ने पहली पारी में 42 और दूसरी पारी में 20 रन बनाए थे.