scorecardresearch
 

ईशान और सूर्यकुमार ने बढ़ाई राहुल की मुश्किल, 5वें T20 में हो सकते हैं बाहर

लगातार खराब प्रदर्शन से राहुल की टीम में जगह को लेकर सवाल उठने लगे हैं. वहीं, अपने पहले ही टी20 मैच में अर्धशतक जड़ने वाले ईशान किशन और अपनी डेब्यू पारी में 57 रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव ने राहुल की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.

Advertisement
X
KL Rahul (PTI)
KL Rahul (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टी-20 सीरीज में राहुल का खराब फॉर्म जारी
  • राहुल ने पिछले 5 मैचों में बनाए महज 15 रन
  • सूर्यकुमार और ईशान ने बढ़ाई राहुल की टेंशन

टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल एक बार फिर बल्ले से फ्लॉप रहे. इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में राहुल 14 रन बनाकर लौट गए. अपनी छोटी सी पारी में राहुल ने जोफ्रा आर्चर और क्रिस जॉर्डन को दो खूबसूरत चौके लगाए. तब ऐसा लग रहा था कि वह बड़ा स्कोर बनाएंगे, लेकिन वह अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके. राहुल को बेन स्टोक्स ने जोफ्रा आर्चर के हाथों कैच आउट कराया. 

लगातार खराब प्रदर्शन से राहुल की टीम में जगह को लेकर सवाल उठने लगे हैं. वहीं, अपने पहले ही टी20 मैच में अर्धशतक जड़ने वाले ईशान किशन और अपनी डेब्यू पारी में 57 रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव ने राहुल की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है और इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में दोनों खिलाड़ियों का खेला जाना तय है. ऐसे में राहुल को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. 

राहुल के बाहर होने से ईशान किशन रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे. वहीं, सूर्यकुमार यादव एक बार फिर तीसरे नंबर पर उतर सकते हैं. बता दें कि ईशान किशन इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 में टीम का हिस्सा नहीं थे. घायल होने के कारण उनकी जगह सूर्यकुमार को शामिल किया गया था. 

Advertisement

पिछले 5 मैचों में बनाए महज 15 रन

केएल राहुल के बल्ले से पिछ्ले पांच टी20 मैचों में महज 15 रन निकले हैं. इनमें से तीन पारियों में वह खाता नहीं खोल पाए हैं. राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में एक रन बनाए थे. जबकि अगले दो मैचों मैचों में वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे. ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर भी आखिरी टी20 मैच में राहुल बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए थे. 

तीसरे टी20 मैच के बाद कप्तान विराट कोहली और बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने राहुल का बचाव किया था. दोनों ने केएल राहुल की जमकर तारीफ की थी और उन्हें इस फॉर्मेट का बेस्ट प्लेयर बताया था. कोहली ने खुद के फॉर्म से केएल राहुल की तुलना की थी. कोहली ने कहा ‘दो दिन पहले तक मैं भी खराब फॉर्म से गुजर रहा था. राहुल एक चैम्पियन खिलाड़ी हैं. वह रोहित शर्मा के साथ टॉप ऑर्डर में टीम का अहम हिस्सा बने रहेंगे. इस फॉर्मेट में बस पांच-छह गेंदों की ही बात होती है.

केएल राहुल का टी20 इंटरनेशनल में वैसे काफी शानदार रिकॉर्ड है. उन्होंने 49 टी20 मैचों में 39.92 की औसत से 1557 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 12 अर्धशतक जड़े हैं. आईसीसी टी20 रैंकिंग में भी राहुल इस समय भारत के बेस्ट बल्लेबाज हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement