scorecardresearch
 

Hong Kong-India: हार के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम पहुंचे हॉन्ग कॉन्ग के खिलाड़ी, देखें VIDEO

टीम इंडिया के खिलाफ 40 रनों से हार मिलने के बाद हॉन्ग कॉन्ग के खिलाड़ियों ने भारतीय प्लेयर्स से स्पेशल मुलाकात की. मैच खत्म होने के बाद हॉन्ग कॉन्ग की पूरी टीम भारत के ड्रेसिंग रूम में पहुंची. यहां राहुल द्रविड़, विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत अन्य प्लेयर्स, सदस्यों से मुलाकात की.

Advertisement
X
भारतीय ड्रेसिंग रूम में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाड़ी
भारतीय ड्रेसिंग रूम में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाड़ी

एशिया कप में 31 अगस्त को भारत और हॉन्ग कॉन्ग के बीच मुकाबला हुआ. टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की शानदार पारी के दमपर इस मैच में 40 रनों से जीत हासिल की. हॉन्ग कॉन्ग जैसी छोटी टीम का टीम इंडिया के सामने खेलना उनके लिए एक अनुभव जैसा ही है. ऐसे में जब मैच खत्म हुआ तब हॉन्ग कॉन्ग के सभी खिलाड़ी भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे. 

बीसीसीआई द्वारा गुरुवार शाम को एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें हॉन्ग कॉन्ग के खिलाड़ी टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में सभी से मुलाकात कर रहे हैं. इस दौरान खिलाड़ियों ने रोहित शर्मा, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ से बात की. उनके साथ फोटो खिंचवाई, साथ ही टी-शर्ट और बैट पर ऑटोग्राफ भी लिए.
 

वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, रवींद्र जडेजा और अन्य प्लेयर हॉन्ग कॉन्ग के खिलाड़ियों के साथ टिप्स साझा कर रहे हैं. मैच से पहले ही हॉन्ग कॉन्ग के कई खिलाड़ियों ने कहा था कि वह भारतीय टीम के फैन हैं, विराट कोहली उनके लिए एक हीरो की तरह हैं. 

बता दें कि हॉन्ग कॉन्ग अभी आईसीसी का एसोसिएट सदस्य ही है, ऐसे में उसे क्वालिफायर को पार करने के बाद एशिया कप में जगह मिली थी. हॉन्ग कॉन्ग का पहला लीग मैच भारत के खिलाफ था, जिसमें उसे 40 रनों से हार मिली. इसके बाद वह पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को मैच खेलेगा, अगर यहां हॉन्ग कॉन्ग उलटफेर कर देता है तो वह सुपर-4 में पहुंच जाएगा. 

हॉन्ग कॉन्ग की टीम ने विराट कोहली को एक स्पेशल तोहफा भी दिया और अपनी टीम की टी-शर्ट उन्हें सौंपी. विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर इस गिफ्ट को काफी स्पेशल बताया और हॉन्ग कॉन्ग के खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा किया. 

Advertisement

 


 

Advertisement
Advertisement