इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ रहे सुरेश रैना को IPL के 15वें सीजन के लिए रिटेन नहीं किया गया है. रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट में रैना का नाम न होना काफी चौंकाने वाला है. 2008 से शुरू हुए IPL में सुरेश रैना पहले सीजन से ही चेन्नई के अहम खिलाड़ी रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी की गैरमौजूदगी में रैना ने टीम की कमान भी संभाली है.
IPL के 15वें सत्र के लिए CSK ने 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें रवींद्र जडेजा (16 करोड़), महेंद्र सिंह धोनी (12 करोड़), मोईन अली (8 करोड़) और ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़) शामिल हैं.
IPL में चेन्नई के लिए सुरेश रैना ने 176 मैच खेले हैं और 4687 रन बनाए हैं. रैना IPL के सबसे सफल बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं और चेन्नई के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन से ही उनका नाम 'मिस्टर IPL' पड़ा. जिस वक्त चेन्नई पर 2 साल का बैन लगा था तो वह गुजरात लॉयंस के लिए खेले थे.
The @ChennaiIPL retention list is out! 👌
— IndianPremierLeague (@IPL) November 30, 2021
Take a look! 👇#VIVOIPLRetention pic.twitter.com/3uyOJeabb6
धोनी और रैना की जोड़ी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी सफल रही थी और अब चेन्नई की रैना को न रिटेन करना एक चौंकाने वाला फैसला है. वहीं, चेन्नई ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को पहले नंबर पर 16 करोड़ रुपए में और महेंद्र सिंह धोनी को दूसरे नंबर पर 12 करोड़ रुपए में रिटेन किया है, फ्रेंचाइजी के इस निर्णय से यह साफ दिख रहा है कि चेन्नई की कोशिश धोनी के बाद कमान जडेजा के हाथों में देने की है.
जडेजा भी 2012 से चेन्नई के साथ जुड़े हुए हैं. जडेजा ने बतौर ऑलराउंडर चेन्नई टीम में अपनी अलग पहचान बनाई है. जडेजा चेन्नई के लिए 132 IPL मैच खेल चुके हैं और अब उन्हें धोनी के उत्तराधिकारी के रूप में भी देखा जाने लगा है. 32 वर्षीय जडेजा का हालिया इंटरनेशनल फॉर्म भी काफी शानदार रहा है. इसके अलावा चेन्नई ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली को भी रिटेन किया है.
पिछले IPL सीजन में मोईन अली ने चेन्नई के लिए बतौर टॉप आर्डर बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन किया था, रैना की अनुपस्थिति में अली चेन्नई के लिए नंबर 3 के विकल्प नजर आते हैं. वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ को भी अपने शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है, गायकवाड़ ने 14वें सीजन में 16 मैचों मे 635 रन मारकर ऑरेंज कैप अपने नाम की थी.
रैना के अलावा ड्वेन ब्रावो का नाम चेन्नई की इस लिस्ट में न होना भी हैरान करने वाला है. ब्रावो को ऑक्शन में चेन्नई दोबारा अपने पाले में शामिल कर सकती है. चेन्नई से अक्सर उम्मीद रहती है कि वो अपने कोर ग्रुप के खिलाड़ियों को हाथ से नहीं जाने देती है, इन 4 नामों के अलावा कुछ ऐसे नाम भी होंगे जिन्हें चेन्नई ऑक्शन में अपने पाले में करने की पूरी कोशिश करेगी. ड्वेन ब्रावो, फाफ डुप्लेसिस, सैम कुरेन जिनमें से प्रमुख नाम है.