scorecardresearch
 

IPL: कोच पोंटिंग दुबई में क्वारनटीन, फैमिली साथ नहीं होने पर ऐसा कहा

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मुख्य कोच और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग दुबई पहुंच गए हैं. UAE में 19 सितंबर से शुरू होने वाले 13वें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए गुरुवार को यहां पहुंचे.

Advertisement
X
Delhi Capitals head coach Ricky Ponting (Twitter)
Delhi Capitals head coach Ricky Ponting (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मुख्य कोच हैं रिकी पोंटिंग
  • फिलहाल 6 दिनों के अनिवार्य पृथकवास पर चले गए हैं
  • कोविड-19 संकट को देखते हुए इस बार UAE में IPL

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मुख्य कोच और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग दुबई पहुंच गए हैं. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 19 सितंबर से शुरू होने वाले 13वें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए गुरुवार को यहां पहुंचे और फिर तुरंत छह दिनों के अनिवार्य पृथकवास पर चले गए.

45 साल के पोंटिंग ने यहां पहुंचने के बाद तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अगले छह दिनों में मैं यही देखूंगा, होटल में आधिकारिक पृथकवास चल रहा है.’

इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से रवाना होते हुए लिखा था, ‘इस मुश्किल दौर में परिवार को छोड़ना बेहद मुश्किल है, लेकिन अगला पड़ाव दुबई होगा.’

दुनिया भर में कोविड-19 महामारी के संकट को देखते हुए आईपीएल को इस बार यूएई में आयोजित किया जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी और अन्य सहयोगी स्टाफ 23 अगस्त को ही यूएई पहुंच गए थे.

Advertisement
Advertisement