Weekly Rashifal: फरवरी का नया सप्ताह (20 फरवरी से 26 फरवरी तक) शुरू होने वाला है. ज्योतिषविदों की मानें तो फरवरी का नया सप्ताह कई राशियों के लिए शुभ रहेगा. इस सप्ताह मेष, सिंह, धनु और मकर राशि के जातकों को धन लाभ होने के योग बनते दिख रहे हैं. जबकि कुछ राशि वालों के लिए समय कठिन हो सकता है. आइए जानते हैं नया सप्ताह सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा.
मेष राशि- मेष राशि वालों के लिए नया सप्ताह बहुत ही शुभ रहने वाला है. आपकी राशि में धन लाभ के योग बन रहे हैं. करियर में बदलाव हो सकता है. विवाह तय हो सकता है. धन का दान करें. इस सप्ताह आपका शुभ रंग आसमानी है.
वृष राशि- इस सप्ताह आपके करियर से जुड़ी बाधाएं समाप्त होंगी. स्वस्थ्य में सुधार होने की संभावना है. रुका हुआ धन भी मिल सकता है. बैंक-बैलेंस अच्छा रहेगा. इस सप्ताह खाने की कोई वस्तु दान करने से आपको लाभ होगा. आपका शुभ रंग है लाल.
मिथुन राशि- मिथुन राशि वालों के लिए भी समय उत्तम है. संतान पक्ष की उन्नति होगी. परीक्षाओं में अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे. धन की स्थिति में सुधार होगा. मानसिक चिंताएं दूर होंगी. धन का दान करें. नारंगी आपका शुभ रंग है.
कर्क राशि- इस सप्ताह कर्क राशि के जातकों को थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. निर्णयों में जलदबाजी से काम न लें. कीमती सामान संभालकर रखें. दूध का दान आपके लिए अच्छा रहेगा. आपका शुभ रंग सफेद है.
सिंह राशि- सिंह राशि वालों के लिए सप्ताह मिला-जुला रहेगा. काम के चलते व्यस्तता बढ़ेगी. हालांकि रुका हुआ धन भी प्राप्त होगा. संपत्ति का लाभ हो सकता है. खर्चे कंट्रोल में रहेंगे. धन का दान करें. आपका शुभ रंग है धानी.
कन्या राशि- इस सप्ताह धन की स्थिति ठीक रहेगी. करियर की समस्या हल होगी. किसी मनोरंजक कार्यक्रम में व्यस्त रहेंगे. शिवजी को जल अर्पित करने से लाभ मिलेगा. आपका शुभ रंग है पीला.
तुला राशि- तुला राशि वालों के लिए धन की स्थिति उत्तम रहने वाली है. करियर में नया अवसर मिल सकता है. घर में शुभ कार्यों की शुरुआत हो सकती है. धन का दान करने से लाभ होगा. इस सप्ताह सिल्वर आपका शुभ रंग है.
वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि वालों के लिए समय थोड़ा कठिन रहने वाला है. स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखना होगा. व्यर्थ की चिंता न करें. कोई भी बड़ा कार्य करने से पहले शुभचिंतकों की राय अवश्य लें. दूध का दान करें आपका शुभ रंग है सुनहरा.
धनु राशि- इस सप्ताह स्थान परिवर्तन हो सकता है. करियर में सुधार के योग हैं. आकस्मिक धन लाभ हो सकता है. रुपये-पैसे की तंगी खत्म होने का समय आ गया है. शिवजी को जल अर्पित करें. आपका शुभ रंग गुलाबी है.
मकर राशि- नए सप्ताह में करियर में सफलता के योग बनते दिख रहे हैं. करियर-कारोबार में अप्रत्याशित लाभ मिलने की संभावना है. धन का लाभ होगा. रुके हुए काम पूरे होंगे. धन का दान करना उचित रहेगा. आपक शुभ रंग फिरोजी है.
कुंभ राशि- कुंभ राशि वालों की सेहत की स्थिति में सुधार होगा. मानसिक चिंताएं समाप्त होने वाली हैं. मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. बेवजह का तनाव नहीं लेंगे. लोगों की जरूरत की चीजों दान करें. आपका शुभ रंग है नीला.
मीन राशि- मीन राशि वालों को इस सप्ताह संभलकर रहना होगा. करियर में लापरवाही न करें. धन के खर्च पर ध्यान दें. निवेश करने के लिए समय उचित नहीं है. दूध का दान करें. आपका शुभ रंग नीला है.