scorecardresearch
 

Monthly Rashifal November 2022: नवंबर का महीना आज से शुरू, इन 4 राशियों के लिए रहेगा लकी

November 2022 Monthly Rashifal: ज्योतिषविदों का कहना है कि साल का 11वां महीना कई राशि के जातकों को शुभ परिणाम देने वाला है. जबकि कुछ जातकों संघर्ष और चुनौतियों का सामना करना पड़ सका है. इस महीने वृषभ, धनु, मकर और कुंभ राशि के जातकों को बहुत लाभ मिलेगा.

Advertisement
X
जानें, आपकी राशि के लिए कैसा रहने वाला है नवंबर का महीना
जानें, आपकी राशि के लिए कैसा रहने वाला है नवंबर का महीना

Monthly Rashifal November 2022:  नंवबर का महीना शुरू हो चुका है. ज्योतिषविदों का कहना है कि साल का 11वां महीना कई राशि के जातकों को शुभ परिणाम देने वाला है. जबकि कुछ जातकों संघर्ष और चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. इस महीने वृषभ, धनु, मकर और कुंभ राशि के जातकों को बहुत लाभ मिलेगा. आइए जानते हैं कि नवंबर का महीना आपकी राशि के लिए कैसा रहने वाला है.

मेष- इस महीने मेष राशि वाले को इस महीने बजट बनाकर चलें. धन निवेश के फैसले जल्दबाजी में न लें. इस महीने आपको धन हानि भी हो सकती है. बिजनेस में भी आपको आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.

वृष- वृष राशि वालों को महीने की शुरुआत में आपको आर्थिक लाभ होने की संभावना है. यदि आप इस महीने बजट बनाकर चलेंगे तो आर्थिक स्थिति अच्छी होने की संभावना है. इस महीने विदेश यात्रा की संभावना बन रही है. करियर के लिहाज से महीना अच्छा रहने वाला है.

मिथुन- मिथुन राशि के जातकों के लिए नवंबर का महीना बढ़िया रहने वाला है. आर्थिक समस्याएं दूर होंगी. अगर आप नौकरी ढूंढ़ रहे हैं तो आपको सफलता मिल सकती है. खर्चों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है, लेकिन आय अच्छी होगी.

Advertisement

कर्क- इस महीने कर्क राशि वालों को संभलकर रहना होगा. इस महीने कर्क राशि के जातकों के कार्यक्षेत्र पर राहु और सूर्य का प्रभाव दिख सकता है, इसलिए सोच समझकर काम करें. महीने के बीच में आपको परिवार के लोगों का सहयोग प्राप्त हो सकता है.

सिंह- सिंह राशि के जातकों के लिए ये महीना काफी फलदायी रहने वाला है. कुछ क्षेत्रों में अच्छा परिणाम मिलने की संभावना है, लेकिन कुछ क्षेत्रों में दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है. आमदनी में बढ़ोतरी होने की संभावना है. लेकिन खर्चों से फिलहाल राहत मिलना मुश्किल है.

कन्या- कन्या राशि के लोगों के लिए ये महीना अच्छा रहेगा. आमदनी के मामले में आपको अच्छे परिणाम भी मिलेंगे. हालांकि कुछ मामलों में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. संतान को लेकर मानसिक चिंता रह सकती है. स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना होगा.

तुला- इस महीने तुला राशि के जातकों को मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं. खर्चों में बढ़ोतरी होगी, लेकिन आमदनी में भी वृद्धि की संभावना है. इस महीने वाहन सावधानी से चलाने की सलाह दी जाती है.

वृश्चिक- वृश्चिक राशि के जातकों के लिए इस महीने काफी उतार-चढ़ाव रह सकते हैं. जो लोग सरकारी नौकरी से जुड़े हुए हैं, उन्हें भी आर्थिक लाभ हो सकता है. नवंबर में कर्ज के लेन-देन से बचें. शॉर्टकट तरीकों से धन कमाने का जोखिम आपकी मुश्किलें बढ़ा सकता है.

Advertisement

धनु- करियर के नजरिए से ये महीना अच्छा रहने वाला है. इस महीने नौकरीपेशा जातकों के सफलता के योग बन रहे हैं. नई नौकरी के भी अवसर प्राप्त हो सके हैं. आपके लिए धन प्राप्ति के नए रास्ते खुल सकते हैं. इस महीने अंजान लोगों पर भरोसा करने से बचें.

मकर- इस महीने की शुरुआत में धन प्राप्ति होने की संभावना है. आर्थिक मोर्चे पर लाभ होगा. पिता की संपत्ति से लाभ मिल सकता है. आलस की वजह से जरूरी अवसर से हाथ धोना पड़ सकता है. नौकरी को लेकर विदेश से अच्छी खबर प्राप्त हो सकती है. 

कुंभ- इस महीने कुंभ राशि वालों को मेहनत का फल अच्छा मिलेगा. इस महीने जमीन, प्रॉपर्टी और वाहन से जुड़ा कार्य कर रहे जातकों के लिए उत्तम रहने वाला है. रुका हुआ धन वापस आ सकता है. करियर में भी सफलता मिल सकती है.

मीन- इस महीने आर्थिक मोर्चे पर उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. खर्चों को रोकने की जरूरत है. आर्थिक चुनौतियों का डटकर सामना करें. सेहत का ख्याल रखना होगा. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों के साथ अच्छे संबंध बनेंगे.

 

Advertisement
Advertisement