scorecardresearch
 

Rajasthan: CM भजनलाल ने खत्म किया VIP कल्चर, ट्रैफिक लाइट पर रुकेगा काफिला, लोगों को मिलेगी जाम से मुक्ति

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए निर्देश दिए हैं कि अब वे भी आम लोगों की तरह ही सड़क पर चलेंगे. उनका काफिला भी रेड लाइट होने पर चौराहों पर रुकेगा. इससे आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी क्योंकि वीआईपी मूवमेंट के चलते कई बार रास्ते पहले से बंद कर दिए जाते थे, जिससे ट्रैफिक जाम हो जाता था. 

Advertisement
X
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा सांगनेर सीट से पहली बार विधायक बने हैं.
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा सांगनेर सीट से पहली बार विधायक बने हैं.

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए वीआईपी कल्चर को खत्म करने की दिशा में बड़ी पहल की है. उन्होंने डीजीपी को निर्देश दिए हैं कि मुख्यमंत्री भी अब आम आदमी की तरह ट्रैफिक में चलेंगे. चौराहों पर लालबत्ती होने पर उनका भी काफिला आम लोगों की तरह ही रुकेगा. 
 
मुख्यमंत्री की पहल पर किए गए इस फैसले से जनता को वीआईपी के मूवमेंट के दौरान लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी. पहले जाम में फंसने की वजह से गंभीर मरीजों को परेशानी होती थी. भजनलाल शर्मा की सह्रदयता संवेदनशीलता से अब फैसला लिया गया है कि अब वह भी लाल बत्ती होने पर सड़क पर रुकेंगे. बताते चलें कि पीएम नरेंद्र मोदी भी वीआईपी कल्चर को खत्म करने के हिमायती रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- 'कांग्रेस नेताओं ने किया प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बहिष्कार...' राजस्थान में बोले- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

पहली बार चुने गए विधायक और बन गए सीएम  

ऐसे में सांगानेर से विधायक भजनलाल शर्मा की इस पहल को राजस्थान में वीआईपी कल्चर को खत्म करने की दिशा में पहला कदम माना जा रहा है. बताते चलें कि भरतपुर के रहने वाले भजनलाल शर्मा को बीजेपी ने पहली बार जयपुर की सांगानेर जैसी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ाया. पहली बार में ही चुनाव जीतने के बाद उन्हें सीधे सीएम बना दिया गया.

इससे पहले वे 4 बार प्रदेश महामंत्री रहे हैं. RSS और ABVP से जुड़े रहे हैं. विधानसभा चुनाव में विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर भजनलाल शर्मा को चुनाव लड़वाया गया था. विधासभा चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल करने के बाद सीएम पद के लिए वसुंधरा राजे का नाम सबसे आगे चल रहा था. मगर, पार्टी आलाकमान ने भजनलाल शर्मा का नाम आगे करके सभी को चौंका दिया था. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement