चक्रवाती तूफान मोंथा आंध्र प्रदेश के तट की ओर बढ़ रहा है, जिसके चलते आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तमिलनाडु में हाई अलर्ट जारी किया गया है. मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है. तूफान मोंथा के आज रात मछलीपट्टनम तट पर 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से टकराने की आशंका है.