व्लादिमीर पुतिन का भारत दौरा भारत और रूस के बीच लंबे समय से चले आ रहे खास रिश्ते को नई ऊर्जा देगा. इस दौरे में दोनों देशों के बीच रक्षा, ऊर्जा और फार्मास्युटिकल क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पुतिन की मजबूत व्यक्तिगत मित्रता ने इस रिश्ते को और सुदृढ़ बनाया है. मॉस्को से विशेषज्ञों की राय के अनुसार यह दौरा वैश्विक कूटनीति और क्षेत्रीय संतुलन के लिए अहम साबित होगा.