पाकिस्तान में आज की रात सबसे बड़ी सियासी रात होने वाली है क्योंकि इमरान खान अपने घर में घिरे हुए हैं. घर के चारों तरफ पंजाब पुलिस ने घेरा बना रखा है. आशंका है कि कहीं ऑपरेशन जमान पार्क को ना अंजाम दिया जाए. आखिर ये ऑपरेशन क्या है? देखिए 10तक.