आज का दंगल बिहार में नई सरकार के योगी मॉडल पर है. क्योंकि बिहार में जब से बीजेपी के हाथ गृह मंत्रालय लगा है. तब से बिहार सरकार के कामकाज और तेवर में बड़ा बदलाव दिख रहा है. और हकीकत की जमीन पर वो बदलाव फिलहाल बुलडोजर की शक्ल में नजर आया है. बिहार के शहर शहर बुलडोजर दौड़ने लगे हैं. बिहार में सड़क किनारे अतिक्रमण से लेकर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे तक पर आधा दर्जन शहरों में बुलडोजर कार्रवाई की गई है.