किसानों के आंदोलन का आज तीसरा दिन है. हरियाणा पंजाब के बीच शंभू बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं. किसानों को मनाने के लिए आज मोदी सरकार के तीन मंत्री चंडीगढ़ पहुंचेंगे. शाम पांच बजे किसान नेताओं के साथ मंत्रियों की बातचीत प्रस्तावित है. वाणिज्य, उद्योग और उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल, कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को किसानों से बातचीत का जिम्मा सौंपा गया है.