देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के मद्देनजर हुई वोटों की गिनती के बाद, नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. यूं तो उप-चुनाव कई अहम सीटों पर हुए, लेकिन जिस सीट पर जनता और चुनावी पंडितों की नजर रही, वो बनी उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट. इस सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले दारा सिंह चौहान को करारी शिकस्त दी है. समाजवादी पार्टी द्वारा घोसी का किला फ़तेह करने का पूरा क्रेडिट INDIA गठबंधन को दिया जा रहा है.
माना जा रहा है कि 2024 के आम चुनावों से ठीक पहले घोसी की जीत न केवल समाजवादी पार्टी बल्कि पूरे INDIA गठबंधन के लिए उत्प्रेरक का काम करेगी. बताते चलें कि घोसी उपचुनाव में सपा के सुधाकर सिंह को 1,24,427 वोट मिले जबकि बीजेपी कैंडिडेट दारा सिंह चौहान के पाले में 81,668 वोट आए.
चूंकि घोसी की जीत को सपा के लिए पावर कैप्सूल की तरह देखा जा रहा है इसलिए तमाम राजनीतिक पंडित इस बात पर भी एकमत हैं कि यदि इंडिया गठबंधन इसी तरह एकजुट रहा तो 24 के लोकसभा चुनावों के दौरान ऐसे कई मौके आएगे जब ठीक इसी तरह एनडीए / भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी.
घोसी में भाजपा को मिली हार के बाद पूरे विपक्ष या ये कहें कि INDIA गठबंधन का उत्साह देखने वाला है. X पर जिस तरह के ट्वीट्स छाए हैं, कहीं न कहीं वो भी इस बात की पुष्टि करते हुए नजर आ रहे हैं कि यदि भाजपा अपने विनर मोड से नहीं निकलती तो फिर लोकसभा चुनावों में उसके सामने चुनौती का पहाड़ रहेगा.
आइये नजर डालें INDIA गठबंधन के सहयोगियों के उन ट्वीट्स पर जो इस वक़्त किसी भी सूरत में भाजपा को अच्छे नहीं लग रहे होंगे.
समाजवादी पार्टी द्वारा घोसी के किले पर कब्ज़ा करने के बाद ट्विटर पर जैसा उत्साह इंडिया गठबंधन और उसके नेताओं का है. वो भले ही अभी छोटा दिख रहा हो. लेकिन इतना तय है कि जैसे जैसे समय आगे बढ़ेगा और लोकसभा चुनाव नजदीक आएंगे गठबंधन को नयी रणनीतियां बनाने के लिए प्रेरित करेगा. कुल मिलाकर कहा यही जाएगा कि घोसी का उपचुनाव दारा सिंह चौहान के लिए भले ही हार रहा हो. लेकिन सुधाकर सिंह ने अपनी इस जीत से समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन के लिए कई नए दरवाजे खोल दिए हैं.