scorecardresearch
 

'रेप की घटनाएं रोकना अकेले पुलिस के बूते की बात नहीं...', बोले MP के DGP

मध्य प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना का रेप की बढ़ती घटनाओं पर एक बयान सामने आया है. जिस पर विवाद खड़ा हो सकता है. डीजीपी ने कहा कि रेप की घटनाओं को रोकना पुलिस के बूते की बात है तो वो संभव नहीं है.

Advertisement
X
MP के DGP कैलाश मकवाना
MP के DGP कैलाश मकवाना

मध्य प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना का रेप की बढ़ती घटनाओं पर एक बयान सामने आया है. जिस पर विवाद खड़ा हो सकता है. दरअसल डीजीपी ने रेप की बढ़ती घटनाओं के लिए इंटरनेट, नैतिक मूल्यों का पतन और मोबाइल फोन को ज़िम्मेदार बताते हुए कहा है कि 'रेप रोक पाना अकेले पुलिस के बूते की बात नहीं' है.

जानकारी के अनुसार संभागीय समीक्षा बैठक के लिए उज्जैन पहुंचे डीजीपी से जब रेप की बढ़ती घटनाओं पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसके बहुत सारे कारण है. मेरा यह सोचना है कि इसमें इंटरनेट, मोबाइल, अश्लील सामग्री की उपलब्धता, शराब है. मोबाइल से कोई कहीं से कभी भी कनेक्ट हो रहा है. साथ ही समाज में नैतिकता की गिरावट भी हुई है. 

 यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव के काफिले की कारों में डीजल की जगह डाला पानी, हुआ ये हाल Video

ऐसे में हम यह कहें कि रेप की घटनाओं को रोकना पुलिस के बूते की बात है तो वो संभव नहीं है. हम देख रहे हैं कि घर में कोई एक दूसरे के ऊपर वॉच नहीं रख पा रहा है. पहले होता था कि टीचर्स, माता-पिता की बात बच्चे मानते थे और एक आंख की शर्म रहती थी. लेकिन अब बहुत सारी सीमाएं टूट चुकी हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: नाबालिग रेप पीड़िता की डिलीवरी को हाईकोर्ट ने दी मंजूरी, जानें पूरा मामला

अश्लीलता जिस तरह से इंटरनेट से परोसी जा रही है. ऐसे में बचपन से ही बच्चों का दिमाग निश्चित रूप से कहीं न कहीं विकृत हो रहा है. यही वजह है कि इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement