scorecardresearch
 

स्कूल से क्लास बंक करके पिकनिक मनाने पहुंचा 9वीं क्लास छात्र, नदी में डूबने से मौत

MP News: 14 साल का हर्षित तिवारी प्राइवेट स्कूल की 9वीं कक्षा में पढ़ता था. वह अपने पांच दोस्तों के साथ क्लास बंक करके नदी में नहाने चला गया. हालांकि, नदी में उतरने के बाद वह गहरे पानी में फंस गया और डूब गया. 

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में स्कूल से क्लास बंक करने के बाद नदी में नहाते समय 9वीं कक्षा का एक छात्र डूब गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर की मदद से छात्र को पानी से निकलवाया और अस्पताल के लिए रेफर किया. लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. 

यह घटना दोपहर में माधव नगर थाना इलाके के कटाए घाट नदी में हुई. 14 साल का हर्षित तिवारी प्राइवेट स्कूल की 9वीं कक्षा में पढ़ता था. वह अपने पांच दोस्तों के साथ क्लास बंक करके नदी में नहाने चला गया. हालांकि, नदी में उतरने के बाद वह गहरे पानी में फंस गया और डूब गया. 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उसे पानी से बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement