scorecardresearch
 

Diwali 2021: मलेशिया से ब्रिटेन तक, इन 10 देशों में भी धूमधाम से मनाई जाती है दिवाली

Diwali 2021: क्या आप जानते हैं दीपावली का महापर्व सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है. इसकी रोशनी की चमक सात समंदर पार कई देशों तक फैली हुई हैं. दिवाली का त्योहार भारत के अलावा कई देशों में धूमधाम से मनाया जाता है.

Advertisement
X
मलेशिया से ब्रिटेन तक, इन 10 देशों में भी धूमधाम से मनाई जाती है दिवाली (Photo: Getty Images)
मलेशिया से ब्रिटेन तक, इन 10 देशों में भी धूमधाम से मनाई जाती है दिवाली (Photo: Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दीपावली का महापर्व सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है
  • भारत के अलावा कई देशों में धूमधाम से मनाई जाती है दिवाली

Diwali 2021: दीपावली रोशनी, स्नेह और खुशियों का त्योहार है. हिंदू धर्म की पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान राम 14 साल का वनवास काटकर अयोध्या वापस लौटे थे और इसी खुशी में अयोध्यावासियों ने पूरी नगरी को दीपों से सजा दिया था. लेकिन क्या आप जानते हैं दीपावली का महापर्व सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है. इसकी रोशनी की चमक सात समंदर पार कई देशों तक फैली हुई हैं. दिवाली का त्योहार भारत के अलावा कई देशों में धूमधाम से मनाया जाता है.

फिजी: फिजी में विशाल भारतीय आबादी के कारण दिवाली यहाँ बहुत धूमधाम से मनाई जाती है. दिवाली के दिन वहां सार्वजनिक अवकाश भी रहता है और लोग बड़े पैमाने पर एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं और पार्टियां करते हैं. दिवाली के दिन सभी स्कूल और कॉलेज भी बंद रहते हैं.

इंडोनेशिया: भले ही इंडोनेशिया में इतनी बड़ी भारतीय आबादी नहीं है, फिर भी यहां दिवाली एक बड़ा त्‍योहार है. भारत में दिवाली पर किए जाने वाले लगभग सभी अनुष्ठानों का पालन इंडोनेशिया में भी किया जाता है. 

Representational Image (Photo: Getty Images)

मलेशिया: भारत से अलग, मलेशिया में दिवाली को हरी दिवाली कहा जाता है और सभी अनुष्ठान भारत के तरीके से अलग होते हैं. दिन की शुरुआत लोग तेल से स्नान करते हैं और फिर विभिन्न मंदिरों में पूजा करते हैं. चूंकि मलेशिया में पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध है, इसलिए वे उपहार, मिठाई और शुभकामनाएं आपस में बांटकर जश्न मनाते हैं.

Advertisement

मॉरेशियस: आपको जानकर हैरानी होगी कि मॉरीशस की 50 प्रतिशत आबादी हिंदू है. दिवाली यहां बहुत गर्मजोशी से मनाई जाती है और इस दिन सार्वजनिक अवकाश भी रहता है.

Representational Image (Photo: Getty Images)

नेपाल: दिवाली को नेपाल में तिहाड़ के रूप में जाना जाता है और यहां भारत जैसे ही उत्साह के साथ यहां भी दिवाली मनाई जाती है. चूंकि नेपाल भारत के साथ अपनी सीमा साझा करता है, इसलिए यह सामान्‍य बात है कि भारत जैसा ही माहौल दिवाली में नेपाल में भी रहता है. घरों को सजाने, एक दूसरे को गिफ्ट देने और देवी लक्ष्मी की पूजा करने की प्रथा नेपाल में भी भारत जैसी ही है. दशाली के बाद नेपाल में दिवाली दूसरा सबसे बड़ा त्योहार है.

श्रीलंका: श्रीलंका में भी एक बड़ी आबादी हिंदू है और इस कारण दिवाली यहां भी बहुत धूमधाम से मनाई जाती है. दिवाली के पीछे की कहानी के तार श्रीलंका से भी जुड़े हैं, इस कारण भी श्रीलंका में इसे त्‍योहार की तरह ही मनाया जाता है.

Representational Image (Photo: Getty Images)

कनाडा: हम जानते ही हैं कि बड़ी संख्या में पंजाबियों के वहां बसने के कारण कनाडा को अनौपचारिक रूप से 'मिनी पंजाब' कहा जाता है. इतना ही नहीं, कनाडाई संसद में पंजाबी तीसरी आधिकारिक भाषा है. इसके बाद ये बताने की कतई जरूरत नहीं रहती कि क्‍यों दिवाली कनाडा में धूमधाम से मनाई जाती है. 

Advertisement

सिंगापुर: भारत के बाद अगर कहीं और सबसे ज्‍यादा भव्‍यता से दिवाली मनाई जाती है, तो वह सिंगापुर है. यहां दिवाली की सजावट, रंगोलियां और जश्‍न देखते ही बनते हैं. सिंगापुर में लिटिल इंडिया वाली दिवाली बेहद शानदार होती है.

Representational Image (Photo: Getty Images)

यूनाइटेड किंगडम: यूके के कई शहर, विशेष रूप से बर्मिंघम और लीसेस्टर में, बड़े पैमाने पर दीवाली मनाई जाती है क्योंकि वहां एक बड़ा समुदाय भारतीयों का रहता है. पूरी तरह न सही लेकिन काफी हद तक वहां भी दिवाली ऐसी ही मनती है जैसी भारत में. 

त्रिनिदाद एंड टोबैगो: आपको जानकर हैरानी होगी कि कैरेबियाई द्वीप त्रिनिदाद एंड टोबैगो में न सिर्फ दिवाली मनाई जाती है, बल्कि रामलीला का भी मंचन किया जाता है.

 

Advertisement
Advertisement