scorecardresearch
 

टोफू में कूट-कूटकर भरा होता है प्रोटीन...बाबा रामदेव की विधि से घर पर ऐसे करें तैयार

टोफू, जिसे सोया पनीर भी कहा जाता है, प्रोटीन का काफी अच्छा सोर्स है जो कैल्शियम, आयरन और विटामिन बी5 से भरपूर होता है. टोफू को घर में कैसे बना सकते हैं इस बारे में बाबा रामदेव ने बताया है.

Advertisement
X
बाबा रामदेव ने घर पर प्रोटीन बनाने की विधि बताई है.
बाबा रामदेव ने घर पर प्रोटीन बनाने की विधि बताई है.

प्रोटीन की हर इंसानी शरीर को जरूरत होती है. प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए लोग वेज और नॉनवेज चीजों का सेवन करते हैं. अंडा, चिकन, मटन, मछली, छोले, राजमा, पनीर आदि को प्रोटीन का सोर्स माना जाता है. वहीं एक चीज और है जो फिटनेस फील्ड में थोड़ी कम फेमस है लेकिन वो भी प्रोटीन से भरपूर है. उस चीज का नाम है टोफू (Tofu).

टोफू को सोया पनीर नाम से भी जाना जाता है. करीब 76 कैलोरीज, 8 ग्राम प्रोटीन और 4.8 ग्राम फैट पाया जाता है. मार्केट में मिलने वाला टोफू हो सकता है महंगा लगे. लेकिन आप चाहें तो सोयाबीन से टोफू घर पर भी बना सकते हैं. घर पर टोफू बनाने  की विधि बाबा रामदेव ने शेयर की थी जिसे आप नीचे जान सकते हैं.

टोफू बनाने का तरीका

बाबा रामदेव वीडियो में बता रहे हैं, 'मेरे हाथ में आप देख रहे हो ये सोया पनीर है. आजकल कंपनियां टोफू-टोफू करके बहुत महंगा-महंगा बेच रही हैं और इसमें विदेशी कंपनियां भी उतर गई है. ये सूखा हुआ सोयाबीन है. इसको 8-10 घंटे भिगो दिया. फिर इसके बाद इसे ग्राइंडर में डालकर पीस दिया.'

जो बाद में भूसा टाइप निकलता है, उसकी बनती है सोया बरी यानी सोटा चंक्स जो आप खाते हो. इसके बाद जो भूसा टाइप मेटिरयल जो निकलता है, उससे दूध निकाला जाता है और फिर उसे 105 डिग्री पर गर्म किया जाता है.'

'फिर दूध में नींबू डालते हैं और फिर साइटिक एसिड पानी में घोलकर डालते हैं. इससे दूध फट जाता है और फिर उसे कपड़े की मदद से छान लेते हैं. जो बचा हुआ भाग कपड़े के ऊपर रह जाता है, उसे इकट्ठा करके दबाकर रख देते हैं और हमारा सोया पनीर तैयार हो जाता है.'

Advertisement

'हमने 6 किलो सोयाबीन में से 10 किलो सोया पनीर तैयार किया है. यानी कि 300 रुपये किलो के हिसाब से 8 किलो का मूल्य लगाएं तो हमने 2400 रुपये का सोया पनीर खुद ही बना लिया है.'

टोफू खाने के फायदे

  • टोफू आपको अच्छी मात्रा में कैल्शियम, मैंगनीज, आयरन और विटामिन बी5 प्रदान करता है जो कार्बोहाइड्रेट और फैट को एनर्जी के रूप में तोड़ने के लिए आवश्यक है.
  • टोफू में आपके शरीर के लिए आवश्यक सभी आवश्यक अमीनो एसिड होते हैं. 2020 के एक अध्ययन में पाया गया कि जो लोग हर हफ्ते टोफू खाते थे, उनमें हृदय रोग का खतरा उन लोगों की तुलना में 18% कम था जो नहीं खाते थे.
  • एक अन्य स्टडी में पाया गया था कि जो लोग हफ्ते में 4 या उससे अधिक दिन सोया प्रोडक्ट खाते हैं, उनमें दिल के दौरे का खतरा कम होता है.
  • कुछ स्टडी से पता चलता है कि अधिक सोया प्रोडक्ट खाने से फेफड़ों के कैंसर और प्रोस्टेट कैंसर होने की संभावना 10% तक कम हो सकती है.
  • टोफू एक कंपलीट प्रोटीन है. इसमें वे सभी 9 जरूरी अमीनो एसिड होते हैं जिनकी आपके शरीर को अच्छी तरह काम करने के लिए जरूरत होती है. आपका शरीर प्रोटीन में मौजूद अमीनो एसिड का इस्तेमाल टिश्यूज की मरम्मत करने, पोषक तत्वों को शरीर के दूसरे अंगों तक पहुंचाने और मसल्स रिपेयरिंग में करता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement