Barabanki News: यूपी के बाराबंकी जेल Barabanki District Jail में 26 कैदी HIV पॉजिटिव पाए गए हैं. इस खबर के सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. हैरान करने वाली बात तो ये है कि उनमें से कई कैदी एड्स के अंतिम स्टेज तक पहुंच चुके हैं. ऐसे कैदियों को लखनऊ के राम मनोहर लोहिया में ART थेरेपी शुरू कर दी गई है. वहीं बाकी के 24 कैदियों को भी जल्द से जल्द ART थेरेपी दी जाएगी. अभी 70 महिला कैदियों के टेस्ट होने बाकी हैं.