scorecardresearch
 

Noida: ओखला पक्षी विहार में नेचर हट बनकर तैयार, जानिए खास बातें

Noida News: दिल्ली-एनसीआर की टॉप-10 डेस्टिनेशन में शामिल ओखला पक्षी विहार में आप कई तरह के प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं. ओखला पक्षी विहार में इन दिनों नेचर हट का काम अंतिम चरण में है.

Advertisement
X
ओखला पक्षी विहार में नेचर हट बनकर तैयार
ओखला पक्षी विहार में नेचर हट बनकर तैयार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नेचर हट में उठा सकते हैं कुदरत की खूबसूरती का लुत्फ
  • कैम्पेनिंग ग्राउंड स्ट्रक्चर जैसा बनाया गया है नेचर हट

गगनचुंबी इमारतों के बीच घनी हरियाली, झील का किनारा, पक्षियों की चहचहाहट, डूबते हुए सूरज का नजारा... इन सबका लुफ्त लोग नोएडा के ओखला पक्षी विहार के नेचर हट में उठा सकते है. इसे बनाने का काम अंतिम चरण में चल रहा है. पक्षी विहार नेचर हट सर्दियों तक शुरू होने की संभावना है. इस बीच ओखला पक्षी विहार आने वाले लोगों का संख्या बढ़ी है और एनसीआर के टॉप-10 डेस्टीनेशनो में शामिल हो चुका है.

पक्षी विहार में पिछले साल फरवरी में 6 नेचर हट का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि कैम्पेनिंग ग्राउंड स्ट्रक्चर के तौर पर नेचर हट बनाए जा रहे हैं. यह प्री-फैब्रिकेटेड तकनीक से बनाए जा रहे है. इसको बनाने का काम सरकार की ओर से फेक्सफेड संस्था को सौंपा गया था. निर्माण का काम लगभग पूरा हो चुका है. हैंडओवर होने के बाद उच्च स्तर पर अनुमति के लिए भेजा जाएगा. यहां छह नेचर हट बनाए गए हैं. जिनमें एक नेचर हट ऑफिशियल विजिट के लिए रखा गया है. पांच जनरल टूरिस्ट के लिए हैं.

डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि ओखला पक्षी विहार में कोविड काल के बाद विजिटर्स की संख्या बढ़ी है और सुविधा भी. ईको टूरिजम को बढ़ावा देने के लिए 6 नई गोल्फ कार्ट संचालित की जा रही है. पक्षी विहार में अप्रोच रोड तीन किलोमीटर की है. पहले घूमने के लिए कोई साधन नहीं हुआ करता था, जिसकी वजह से विजिटर्स पैदल ही घूमा करते थे. लेकिन अब नई सुविधा शुरू की गई है. गोल्फ कार्ट 4 सीटर और 6 सीटर हैं. इसके अलावा कैंटीन की भी सुविधा है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस संख्या में और इजाफा होगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement