वरुण गांधी पर अपने चुनाव क्षेत्र में नोट बांटने का आरोप लगा है. यह आरोप कांग्रेस ने लगाया है. कांग्रेस ने कहा है कि वरुण गांधी ने अपनी रैली में नोटों के पैकेट बांटे. यह चुनाव आचार संहिता का खुल्म-खुल्ला उल्लंघन है. साथ ही कांग्रेस ने इसके लिए चुनाव आयोग से वरुण गांधी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की है.
इससे पहले चुनाव आयोग के आदेश पर वरुण गांधी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जा चुका है. अपने चुनाव सभाओं में एक खास संप्रदाय के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के कारण चुनाव अयोग ने वरुण गांधी के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज करने का आदेश दिया था.
इसी मामले में उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री सुश्री मायावती ने पीलीभीत के एसएचओ को सस्पेंड कर दिया है. वरुण गांधी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किए जाने के बाद चुनाव आयोग ने चार वरिष्ठ अधिकारियों को भी सस्पेंड कर दिया था.