scorecardresearch
 

सचिन ने प्रधानमंत्री मोदी से की ‘स्वच्छ भारत अभियान’ पर चर्चा

सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें ‘स्वच्छ भारत अभियान’ में अपने योगदान की जानकारी दी. मोदी ने 2 अक्टूबर को यह अभियान शुरू किया था. इसके लिए उन्होंने जिन 9 लोगों को नॉमिनेट किया था, उनमें सचिन भी शामिल थे.

Advertisement
X
Sachin Tendulkar with PM Modi
Sachin Tendulkar with PM Modi

सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें ‘स्वच्छ भारत अभियान’ में अपने योगदान की जानकारी दी. मोदी ने 2 अक्टूबर को यह अभियान शुरू किया था. इसके लिए उन्होंने जिन 9 लोगों को नॉमिनेट किया था, उनमें सचिन भी शामिल थे.

प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान सचिन की पत्नी भी उनके साथ थीं. उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि इस अभियान से जुड़ने के लिए उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को ‘चेन’ बनाने के लिये आमंत्रित किया है. अधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘महान क्रिकेटर ने प्रधानमंत्री के साथ सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत एक गांव गोद लेने के विचार भी साझा किए. इसके अलावा उन्होंने स्कूलों और कॉलेज में खेल के विकास की ओर काम करने की अपनी इच्छा भी व्यक्त की.’

मोदी ने पिछले हफ्ते तेंदुलकर की तारीफ की थी जिन्होंने अपने दोस्तों के साथ झाड़ू, कुदाल और फावड़ा लेकर मुंबई में एक गंदे इलाके की सफाई की और कूड़ा इकट्ठा किया था. 'भारत रत्न' तेंदुलकर ने साथी खिलाड़ियों से मोदी के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ से जुड़ने का आग्रह किया था और सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक वीडियो भी शेयर किया था.

Advertisement

(इनपुट: भाषा)

Advertisement
Advertisement