राजनीतिक दल के रूप में कांग्रेस को और मजबूत बनाने का आह्वान करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि अगर कांग्रेस कमजोर होगी तो भारत कमजोर होगा.
सिंह ने नई दिल्ली पार्टी के 125 वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर कहा ‘‘अगर कांग्रेस कमजोर होती है तो भारत कमजोर होता है इसलिए हमारा पहला कर्तव्य है कि हम कांग्रेस को एक राजनीतिक दल के रूप में और मजबूत करें.’’ आतंकवाद, सांप्रदायिकता, नक्सलवाद और क्षेत्रवाद जैसी चुनौतियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि हमारे सामने बहुत सी चुनौतियां हैं जिनका सामना हमें करना है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि वक्त के साथ पार्टी में बदलाव लाना हमारी खासियत रही है और मुझे विश्वास है कि आज की तेजी से बदलती दुनिया की जरूरतों के मुताबिक हम अपनी पार्टी में भी बदलाव लाते रहेंगे. यह हमारी खुशनसीबी है कि ऐसा करने के लिए हमें सोनिया जी की रहनुमाई हासिल है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राजनीति समाज और देश को जोड़ने वाली राजनीति है न कि बांटने वाली. हमारी पार्टी संविधान के दायरे में रहते हुए हर तरह की विचारधारा को समाहित करने के लिए तैयार रहती है. हम अलग अलग नजरिया रखने वाले तमाम लोगों की शिकायतों और मुश्किलात का हल बातचीत के जरिये निकालने में यकीन रखते हैं.