नोटबंदी के बाद कैश की किल्लत से हर कोई परेशान है. भारी भीड़ की वजह से बैंकों में जाना जहां टेढ़ी खीर है, वहीं अधिकतर एटीएम में कैश का सूखा पड़ा हुआ है. जिन एटीएम में कैश है भी तो वहां लंबी कतार लगी है. जब तक नंबर आता है तब तक एटीएम में भी कैश खत्म हो जाता है.
ऐसे में सोचिए कि कोई ऐसी मशीन आ जाए जिसमें एक तरफ से 500 या 1,000 का पुराना नोट डाला जाए और दूसरी तरफ से उतनी ही राशि के 100-100 के नोट निकल आएं. इस मशीन में 2,000 के नए नोट के छुट्टे की समस्या का भी 'समाधान' है. मशीन में एक तरफ से 2,000 का नया नोट डाला जाए और दूसरी ओर से 100-100 के 20 नोट निकल आए.
पुराने नोट के बदले नए नोट देने वाली मशीन
हैरत में पड़ गए न आप. सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक मशीन का वीडियो वायरल हो रहा है. इससे पहले कि कोई कुछ और सोचना शुरू करे, हम आपको बताते हैं इस वायरल वीडियो का सच. दरअसल ये और कुछ नहीं बस हाथ की सफाई है. और इस ट्रिक के पीछे दिमाग है आसनसोल के जादूगर सौम्य देब का.
क्या है इस मशीन की हकीकत
सौम्य देब का कहना है कि नोट बदलने या छुट्टा कराने की समस्या से जूझ रहे लोगों को राहत दिलाना उनके बस की बात नहीं. लेकिन मैजिक ट्रिक वाली इस मशीन को जो भी देखता है उसे सकून जरूर मिलता है. ये कुछ कुछ ऐसा ही है कि हकीकत में जो आप नहीं देख पा रहे उसे सपने में पूरा होता देख लें.
सौम्य देब का कहना है- "बचपन में ऐसी मैजिक ट्रिक्स देखा करते थे जिसमें मशीन में एक तरफ से कागज का सादा टुकड़ा डाला जाता था और दूसरी तरफ से करंसी नोट बाहर आ जाता था. नोटबंदी के फैसले के बाद कैश के संकट में मैंने सोचा कि क्यों ना ऐसी मैजिक ट्रिक विकसित की जाए जिसमें एक तरफ से 500 और 1000 के पुराने नोट डाले जाएं और दूसरी तरफ से वैध करंसी निकलती दिखाई दे."
सौम्य देब के मुताबिक वो अवैध कोई काम नहीं करते. वो जादू के जरिए जो भी दिखाते हैं उसका मकसद दर्शकों को कुछ लम्हों के लिए बड़ा सपना पूरा होते दिखाकर उन्हें हैरान करना होता है.