scorecardresearch
 

वोटों के लिए जवानों की शहादत का इस्तेमाल कर रही है BJP: महबूबा

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि BJP वोट हासिल करने के लिए जवानों की शहादत का इस्तेमाल करती है.

Advertisement
X
महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो-आईएएनएस)
महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो-आईएएनएस)

  • जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती का मोदी सरकार पर आरोप
  • BJP करती है जवानों की शहादत का इस्तेमाल: महबूबा मुफ्ती

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) वोट हासिल करने के लिए जवानों की शहादत का इस्तेमाल करती है.

महबूबा ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी वोट पाने के लिए जवानों की शहादत का इस्तेमाल करती है, लेकिन सच्चाई यह है कि यदि कश्मीरियों को तोपों के चारे के रूप में माना जाता है, तो घाटी में अशांति फैलाने के लिए सेना के जवान मोहरे बन गए हैं. बीजेपी को जवानों या कश्मीरियों की परवाह नहीं है, उसे चुनाव जीतने की चिंता है.

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि सब कुछ सामान्य होने पर कश्मीर में 9 लाख सैनिक क्या बताते हैं? ये पाकिस्तान के साथ तनाव के कारण नहीं, बल्कि केवल विरोध प्रदर्शनों को रोकने के लिए हैं. सेना की प्राथमिक जिम्मेदारी असंतोष को कुचलने के लिए इस्तेमाल होने के बजाय सीमाओं की रक्षा करना है.

Advertisement
Advertisement