scorecardresearch
 

ICMR की पहल, अब डाक से होगी कोरोना टेस्टिंग किट्स की डिलीवरी

इंडिया पोस्ट ने कुछ टेस्ट किट्स की डिलीवरी शुरू भी कर दी है. कोलकाता, भुवनेश्वर, रांची, पटना, जोधपुर, अजमेर, झालावाड़, उदयपुर, कोटा, डूंगरपुर, चुरू, गुवाहाटी से इंफाल और आइजल तक टेस्ट किट्स भेजे गए हैं या भेजे जा रहे हैं. किट्स खराब न हों, इसके लिए ड्राई आइस में उसकी पैकिंग की जाती है.

Advertisement
X
लैब में समय पर टेस्टिंग किट्स पहुंचे, इसके लिए हुआ करार (फाइल फोटो-PTI)
लैब में समय पर टेस्टिंग किट्स पहुंचे, इसके लिए हुआ करार (फाइल फोटो-PTI)

  • हर दिन 1 लाख टेस्ट अंजाम देने का लक्ष्य
  • डाक विभाग के 16 क्षेत्रीय डिपो से डिलीवरी

पूरी दुनिया COVID-19 महामारी से जूझ रही है. ऐसे में मरीजों की पहचान और बीमारी पर नियंत्रण पाने के लिए इसकी टेस्टिंग काफी अहम हो जाती है. भारत के सभी हिस्सों में टेस्ट किट्स की डिलीवरी फिलहाल सर्वोच्च प्राथमिकता बन गई है. देश के अलग-अलग हिस्सों में टेस्ट किट्स समय पर पहुंचाए जा सकें, सरकार इसके लिए सभी उपाय कर रही है. इसी क्रम में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने हर दिन पूरे देश में लगभग 1 लाख टेस्ट को अंजाम देने का लक्ष्य रखा है. इस अहम काम में अपनी भूमिका निभाने के लिए भारतीय डाक भी आगे आया है. 1,56, 000 डाकघरों के विशाल नेटवर्क के साथ इंडिया पोस्ट एक बार फिर कोरोना वॉरियर्स के रूप में बदल गया है.

Advertisement

आधार सिस्टम के जरिये लोगों को घर-द्वार तक पैसा पहुंचाने का काम जारी रखते हुए भारतीय डाक अब कोरोना महामारी में लोगों की सेवा में जुट गया है. इंडिया पोस्ट अपने 16 क्षेत्रीय डिपो से कोविड टेस्ट किट्स की भी डिलीवरी कराएगा. इसके लिए आईसीएमआर के साथ एक समझौता हुआ है. देश में आईसीएमआर की ओर से निर्धारित 200 अतिरिक्त लैब के लिए इंडिया पोस्ट टेस्ट किट्स मुहैया कराएगा. इन सभी लैब को कोविड की टेस्टिंग करने की अनुमति दी गई है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इस फैसले के बारे में संचार व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, आईसीएमआर और डाक विभाग के बीच हुए इस समझौते का मैं स्वागत करता हूं. डाक विभाग लोगों तक पत्र, दवाएं, वित्तीय मदद जैसी सुविधाएं पहुंचाता रहा है. लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदों को भोजन और राशन भी पहुंचाने का काम कर रहा है. ऐसी मुश्किल घड़ी में हमारे पोस्टमैन देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

करार के तहत टेस्टिंग किट्स जैसे ही डाक विभाग के डिपो तक पहुंचेंगी, वहां से अलग-अलग राज्यों की लैब में उन्हें समय पर पहुंचा दिया जाएगा. ये डिपो 16 पोस्टल सर्किल या राज्यों में स्थित हैं. इस काम के लिए डाक विभाग और आईसीएमआ से नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं, ताकि डिलीवरी का काम समय पर सुनिश्चित कराया जा सके. संबंधित लैब तक समय पर टेस्टिंग किट्स पहुंच जाए, इसे प्राथमिकता में रखा गया है. इंडिया पोस्ट ने कुछ टेस्ट किट्स की डिलीवरी शुरू भी कर दी है. कोलकाता, भुवनेश्वर, रांची, पटना, जोधपुर, अजमेर, झालावाड़, उदयपुर, कोटा, डूंगरपुर, चुरू, गुवाहाटी से इंफाल और आइजल तक टेस्ट किट्स भेजे गए हैं या भेजे जा रहे हैं. किट्स खराब न हों, इसके लिए ड्राई आइस में उसकी पैकिंग की जाती है.

Advertisement
Advertisement