scorecardresearch
 

सत्ता बदलने से पहले रेल भवन से 13 'गोपनीय' फाइलें गायब!

सत्ता बदलने से पहले सरकारी महकमों से जरूरी फाइलें गायब होना कोई नई बात नहीं है. ताजा मामला रेल भवन का है जहां देश की सत्ता बीजेपी के हाथों में आने से पहले 13 जरूरी फाइलें गायब हो गईं हैं.

Advertisement
X
रेल भवन, नई दिल्ली
रेल भवन, नई दिल्ली

सत्ता बदलने से पहले सरकारी महकमों से 'जरूरी' फाइलें गायब होने लगी हैं. ताजा मामला रेल भवन का है जहां नए रेल मंत्री के कार्यभार संभालने से पहले 13 गोपनीय फाइलें गायब हो चुकी हैं.

अंग्रेजी अखबार 'द इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक रेल भवन से 13 जरूरी फाइलें गायब हैं जिनकी खोज लगातार जारी है. कुछ दिनों तक अनौपचारिक खोजबीन के बाद 23 मई को रेलवे बोर्ड ने इन फाइलों को 'गायब' बताते हुए अपनी सभी शाखाों को इसे खोजने के लिए कहा है. इसके लिए रेलवे बोर्ड ने 16 जून तक का समय दिया है. अगर फाइलें नहीं मिलतीं तो बोर्ड इन फाइलों के 'गायब' होने की आधिकारिक घोषणा कर देगा.

अखबार के मुताबिक, ये फाइलें अपने संबंधित विभागों और दफ्तरों से गायब हुई हैं. इन फाइलों में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं जिनमें कई अंदरूनी जानकारियां दर्ज हैं. हालांकि रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा है कि अगर विभाग के कंप्यूटर में सेव किए गए हों तो इन फाइलों में जो दस्तावेज थे उन्हें फिर से इकट्ठा किया जा सकता है.

Advertisement

महत्वपूर्ण फाइलें जो गायब हुईं
-डिविजन रेलवे मैनेजर की नियुक्ति से जुड़ी फाइल.
-डीआरएम के नियुक्ति पर रोक से जुड़ी एक फाइल.
-BCCI से बातचीत से जुड़ी फाइल.
-बड़े स्टेशनों पर इमरजेंसी रेस्पॉन्स रूम की स्थापना से जुड़ी फाइल.
-वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले से जुड़ी फाइल.
-भिलाई स्टील प्लांट में 'फोर लेवल क्रासिंग' बनाने से जुड़ी फाइल.
-मुंबई रेल विकास कॉरपोरेशन से जुड़ी फाइल.

Advertisement
Advertisement