scorecardresearch
 

नर्स के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया था कर्नल, अब सेना लेगी एक्शन

आर्मी एक्ट के सेक्शन 123 के तहत अधिकारी को रिटायरमेंट से वापस बुलाया जा चुका है. साथ ही पंजाब में जांच शुरू की जा चुकी है. पंजाब में ही अधिकारी को एक्स सर्विसमैन कॉन्ट्रीब्यूट्री हेल्थ स्कीम पॉलीक्लिनिक में पकड़ा गया था.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

  • वीडियो सामने आने के बाद सेना ने शुरू की कार्रवाई
  • जवानों ने वीडियो बना कर मंत्रालय में भेजी शिकायत

भारतीय सेना ने कर्नल रैंक के एक अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की है. सेना ने ये कदम एक वीडियो सामने आने के बाद उठाया है. वीडियो में इस अधिकारी को अपने दफ्तर में महिला सहयोगी के साथ आपत्तिजनक मुद्रा में देखा गया था.

सेना के सूत्रों ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद अधिकारी के खिलाफ उच्च स्तरीय 'कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी' शुरू की गई है. अधिकारी को पंजाब में भूतपूर्व सैनिकों के लिए बने क्लीनिक के अंदर नर्स के साथ अंतरंग संबंध बनाते पकड़ा गया.

ये भी पढ़ें: 'रिजल्ट देखेंगे' के बाद हार पर प्रियंका गांधी वाड्रा बोलीं- दिल्ली में ही दूंगी जवाब

अधिकारी को जांच के बाद जनरल कोर्ट मार्शल का सामना करना पड़ सकता है. जांच विशेष सेना प्रावधानों के तहत शुरू की गई जिनके तहत अधिकारियों के अलावा रिटायरमेंट के बाद पूर्व सैनिकों पर भी कार्रवाई की जा सकती है.  

Advertisement

सेना से जुड़े सूत्रों ने बताया कि आर्मी एक्ट के सेक्शन 123 के तहत अधिकारी को रिटायरमेंट से वापस बुलाया जा चुका है. साथ ही पंजाब में जांच शुरू की जा चुकी है. पंजाब में ही अधिकारी को एक्स सर्विसमैन कॉन्ट्रीब्यूट्री हेल्थ स्कीम पॉलीक्लिनिक में पकड़ा गया था.

ये भी पढ़ें: भारतीय अमेरिकी ने कहा- CAA का नाम बदलकर ये करो, नहीं होगा विरोध

बता दें कि सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने सभी कमांड को सेना में नैतिक भ्रष्टता और वित्तीय अनियमितता के मामलों में 'जीरो टॉलरेंस' के सख्त निर्देश जारी किए हुए हैं.

अधिकारी को दफ्तर में तब पकड़ा गया जब वहां तैनात जवानों ने उसकी गतिविधियों की वीडियो बना ली. जवानों ने वीडियो सबूत के साथ अधिकारी के खिलाफ दिल्ली में रक्षा मंत्रालय को शिकायत भेजी. ट्रायल प्रक्रिया के दौरान सेना इस वीडियो की भी जांच करेगी.

Advertisement
Advertisement