उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने यात्रियों की आरामदेह यात्रा के लिए ’प्लैटिनम लाइन लग्जरी बस सेवा’ की शुरुआत कर दी है.
परिवहन मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह ने आलमबाग बस स्टेशन से परिवहन निगम की प्लैटिनम लाइन लग्जरी बस सेवा की पहली बस को हरी झंडी दिखाकर झांसी रवाना किया.
परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रथम चरण में छ: बसों से इस सेवा का शुभारंभ किया गया है जो लखनउ-झांसी, लखनउ-दिल्ली (वाया आगरा), लखनऊ-गोरखपुर तथा लखनऊ-वाराणसी मार्ग पर चलेंगी.
उन्होंने कहा कि आगामी माह में प्लैटिनम लाइन लग्जरी बस सेवा के बेडे में 64 और लग्जरी बसें जुड जायेंगी और इन्हें अंतर्राज्यीय मार्गो पर संचालित किया जायेगा. यह बसें आरामदेह और वातानुकूलित हैं, जिसमें लैपटॉप, मोबाइल चार्जर व रीडिंग लाइट की व्यवस्था के साथ यात्रियों के मनोरंजन हेतु आडियो विजुअल की व्यवस्था है.