scorecardresearch
 

UP चुनाव: छठे चरण के प्रचार का आखिरी दिन

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के प्रचार का रविवार को आखिरी दिन है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल आखिरी दिन प्रचार में अपनी सारी ताकत झोंकने की कोशिश करेंगे.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के प्रचार का रविवार को आखिरी दिन है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल आखिरी दिन प्रचार में अपनी सारी ताकत झोंकने की कोशिश करेंगे.

छठे चरण में 28 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 13 जिलों की 68 सीटों पर मतदान होना है. कुल 1103 उम्मीदवारों की किस्मत इस चरण में तय होनी है.

कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी (बसपा), समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के नेता प्रचार के आखिरी दिन रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में करीब 50 जनसभाएं करेंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहारनपुर में, कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी हाथरस, गाजियाबाद, नोएडा और बुलंदशहर, भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी नोएडा, भाजपा नेता राजनाथ सिंह अलीगढ़ और मेरठ में ताबड़तोड़ जनसभाएं कर अपने उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांग रहे हैं, तो बसपा प्रमुख मायावती बदायूं और बिजनौर में जनसभाएं कर रही हैं.

इस चरण के तहत जिन 13 जिलों में मतदान होना है, उसमें गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, प्रबुद्धनगर, पंचशीलनगर, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर शामिल हैं.

Advertisement

छठे चरण में 86 महिलाओं सहित कुल 1103 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला करीब 2.14 करोड़ मतदाता करेंगे. कुल 22,137 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और मतदान प्रक्रिया में 30,028 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का इस्तेमाल होगा.

Advertisement
Advertisement