राजस्थान में शुक्रवार सुबह 10:30 बजे तक कोरोना वायरस के 91 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 8158 हो गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोरोना से 2 और मौतों के बाद राजस्थान में मौत का आंकड़ा बढ़कर 182 हो गया है.
91 new #COVID19 positive cases have been reported in Rajasthan till 10:30 AM today; taking the total number of cases to 8158. Death toll rises to 182 after 2 deaths were reported: State Health Department pic.twitter.com/YTgIXtkdFy
— ANI (@ANI) May 29, 2020
वहीं, देश की बात की जाए तो कोरोना के मामलों में जबरदस्त तेजी आई है. पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 7 हजार 466 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 175 लोगों की मौत हुई है. शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, अब देश में कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख 65 हजार 799 हो गई है.
कोरोना की चपेट में आकर अब तक 4 हजार 706 लोग जान गंवा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में करीब 4 हजार लोग ठीक हुए हैं. अब ठीक होने वालों की संख्या 71 हजार 106 हो गई है. वहीं, कुल एक्टिव केस की संख्या करीब 90 हजार है.
केरल में कोरोना से एक और मौत, दुबई से लौटे थे बुजुर्ग
31 मई को खत्म हो रहा है लॉकडाउन 4.0
लॉकडाउन 4.0 की अवधि 31 मई को पूरी होने वाली है. ऐसे में अब हर किसी के मन में यही सवाल है कि 1 जून से क्या होगा. क्या लॉकडाउन 5.0 आएगा या फिर पूरी तरह से छूट मिल जाएगी. इसी को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की. इस दौरान गृहमंत्री ने राज्यों से लॉकडाउन 5 को लेकर उनकी राय जानी. वहीं, कई राज्यों ने अभी से ही अपने राज्य में लॉकडाउन या फिर सख्ती को आगे तक के लिए बढ़ा दिया है.