लॉकडाउन के पांचवें चरण की सुगबुगाहट तेज हो गई है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने लॉकडाउन को और 15 दिनों तक बढ़ाने की मांग की है. गृह मंत्री अमित शाह से बात करने के बाद सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि कोरोना के ग्राफ बढ़ रहा है, ऐसे में और 15 दिनों तक लॉकडाउन बढ़ाने की जरूरत है.
हालांकि, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने लॉकडाउन 5.0 में और ढील देने की वकालत की है. उन्होंने कहा कि मैंने गृह मंत्री से लॉकडाउन के अगले चरण में और छूट देने की मांग की है. 50 फीसदी कैपिसिटी और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ रेस्त्रां को खोल देना चाहिए और कई लोग जिम खोलने की भी बात कर रहे हैं.
गौरतलब है कि लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई को खत्म हो रहा है. इस चरण के खत्म होने से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से बात की और पूछा कि आगे क्या किया जाए. उनसे आर्थिक गतिविधियों को खोलने और सभी चिंताओं के बारे में चर्चा की गई.