आज से कोरोना के साथ जिंदगी भी टेक ऑफ करने लगी है. कोरोना ने जख्मी कर दिया लेकिन लड़ने का जज्बा कायम है. आज से शुरू हवाई सफर बता रहा है कि चलने का नाम ही जिंदगी है. अब हवाई सफर का अंदाज बदल गया है. नए कायदे हैं, नए कानून हैं और सफर का नया सलीका है. 62 दिन बाद आज आसमान में विमानों ने उड़ान भरी. आज सुबह से दिल्ली मुंबई समेत कई हवाई अड्डों से यात्री विमानों ने उड़ान भरना शुरू किया है. पश्चिम बंगाल में 28 मई से उड़ान सेवा शुरू होगी क्योंकि अम्फान तूफान से वहां हवाई अड्डे को काफी नुकसान पहुंचा है. इसी पर देखिए आजतक संवददाता शरत कुमार की जयपुर एयरपोर्ट से ये रिपोर्ट.