चंडीगढ़ में गुरुवार को बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया था. इस दौरान जब प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भाषण देना शुरू किया तो वहां पर हंगामा हो गया. दरअसल चंडीगढ़ में सिद्धू ने अपने भाषण के दौरान कहा कि वो किसी का नाम नहीं लेना चाहते लेकिन कांग्रेस में ही कुछ नेता ऐसे भी हैं, जिनके घरों से पैसे बरामद हुआ. उन्होंने अपनी ही पार्टी के नेताओं को बेईमान कहा. सिद्धू ने कहा कि कुछ चेहरों के चलते कांग्रेस हारी, लेकिन मैं नाम लेना नहीं चाहता. तभी पंजाब यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बरिंदर सिंह ढिल्लों ने सिद्धू को टोकते हुए कहा दिया कि आप नाम लीजिए कौन हैं वो लोग? ढिल्लों के विरोध के बाद नवजोत सिंह सिद्धू धरने स्थल से निकल गए.
#WATCH Chandigarh | Punjab Youth Congress chief Barinder Singh Dhillon admonishes former Punjab Congress chief Navjot Singh Sidhu to not do futile politics during their protest on inflation as the latter was reluctant on taking leaders' names responsible for defeat in elections pic.twitter.com/LyFhLFN0o1
— ANI (@ANI) April 7, 2022
'खुद को ईमानदार साबित करना चाह रहे सिद्धू'
बरिंदर ढिल्लों ने सिद्धू को टोकते हुए कहा कि वह जो कुछ भी कह रहे हैं, वह सही नहीं है. उन्होंने कहा कि सिद्धू यह साबित करने की कोशिश कर रहे हैं कि वह पार्टी में एकमात्र ईमानदार चेहरा हैं और बाकी लोग बेईमान हैं. अगर पार्टी में कुछ दागी लोग हैं तो इसके लिए पार्टी के सभी सदस्यों को दोष नहीं दिया जा सकता है.
पिछले हफ्ते भी एक सांसद ने की थी आलोचना
पंजाब में मिली हार के बाद कांग्रेस के तमाम नेता नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ खुलकर सामने आ गए हैं. पिछले हफ्ते कांग्रेस के लुधियाना से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा था कि सिद्धू का तो नाम मत लीजिए. उन्होंने गधों से शेरों को मरवा दिया. इससे ज्यादा में क्या कहूं? उन्होंने तंज कासते हुए कहा था कि भारत की एक मिसाइल गलती से चल गई, लेकिन वो सही तरह पाकिस्तान चली गई. सिद्धू ऐसी मिसाइल हैं, जो चलती भी घर में है. पता नहीं, ये भी हो सकता है कि बीजेपी ने ये (सिद्धू) मिसाइल हमारे यहां भेज दी हो. ये हमारे परिवार में आकर हमारे घर में ही फट गई. किसी भी नहीं छोड़ा इसने.
इस्तीफा के बाद सिद्धू ने की थी भगवंत मान की तारीफ
पंजाब में कांग्रेस की करारी हार के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि इसी के बाद ही उन्होंने पंजाब के सीएम भगवंत मान की तारीफ में ट्वीट भी कर दिया था. उन्होंनें लिखा था कि सबसे खुशनसीब आदमी वह है जिससे कोई उम्मीद नहीं करता... भगवंत मान ने भारी उम्मीद के साथ, पंजाब में माफिया विरोधी नए युग की शुरुआत की है. उम्मीद है कि वह लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे, लोगो में हित में बनाई गई नीतियों के साथ वे पंजाब को रास्ते पर वापस लेकर आएंगे.