scorecardresearch
 

Punjab: पंचायत मेंबर और उसके भाई पर 20 हमलावरों ने तलवारों से किया हमला, CCTV में कैद हुई वारदात

मोगा जिले के गांव मालके में सोमवार सुबह करीब 15-20 हमलावरों ने पंचायत मेंबर गुरमीत सिंह और उसके भाई बिक्रम सिंह पर तलवारों से हमला कर दिया. दोनों गंभीर रूप से घायल हैं. पूरी वारदात CCTV में कैद हुई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया और मामला दर्ज किया है. हमले की वजह पुरानी राजनीतिक रंजिश बताई जा रही है.

Advertisement
X
हमले की वजह पुरानी राजनीतिक रंजिश. (Photo: Screengrab)
हमले की वजह पुरानी राजनीतिक रंजिश. (Photo: Screengrab)

पंजाब के मोगा जिले से सोमवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. गांव मालके में पुरानी रंजिश के चलते करीब 15 से 20 हमलावरों ने दो सगे भाइयों पर तलवारों और तेजधार हथियारों से बेरहमी से हमला कर दिया. यह हमला गांव के मौजूदा पंचायत सदस्य गुरमीत सिंह और उनके बड़े भाई बिक्रम सिंह पर किया गया. दोनों को घर से बाहर बुलाकर उन पर ताबड़तोड़ वार किए गए. पूरा हमला पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है.

घटना के बाद दोनों घायलों को मोगा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. गुरमीत सिंह वर्तमान पंचायत का मेंबर है और गांव के मौजूदा सरपंच के साथ काम करता है. उसने बताया कि सोमवार सुबह उसे बाहर बुलाया गया कि किसी दुकान पर झगड़ा हो रहा है. जैसे ही वह अपने घर से निकला और मिठाई की दुकान के पास पहुंचा, तभी अचानक हथियारों से लैस लोग उस पर टूट पड़े.

यह भी पढ़ें: मोगा: नशे की लत लगाकर पति ने पत्नी को देह व्यापार में धकेला, ऐसे सामने आया ये घिनौना सच

उसने कहा कि जब उसका भाई बिक्रम सिंह बचाने पहुंचा तो हमलावरों ने उस पर भी हमला कर दिया. गुरमीत सिंह ने बताया कि मौजूदा सरपंच राजा और पूर्व उम्मीदवार टीकू के बीच पंचायत चुनाव से चली आ रही रंजिश इस हमले की जड़ है. दोनों पहले आम आदमी पार्टी (AAP) से जुड़े हुए थे, लेकिन चुनाव के दौरान अलग-अलग प्रत्याशी बन गए थे.

Advertisement

देखें वीडियो...

घटना की सूचना मिलते ही थाना समलसार की पुलिस मौके पर पहुंची. एसएचओ कमलजीत सिंह ने बताया कि सरपंच की सूचना पर पुलिस तुरंत सक्रिय हुई और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. गुरमीत सिंह के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और सभी हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

---- समाप्त ----
रिपोर्ट- तनमय समांता.
Live TV

Advertisement
Advertisement