scorecardresearch
 

दक्षिण कोरिया में प्रवासी पंजाबियों से मिले सीएम भगवंत मान, पंजाब में निवेश लाने की अपील

दक्षिण कोरिया दौरे पर पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सियोल में प्रवासी पंजाबी समुदाय से मुलाकात कर उन्हें राज्य का 'ब्रांड एम्बेसडर' बनने की अपील की. उन्होंने कहा कि उद्योग-हितैषी नीतियों के कारण पंजाब दुनियाभर में पसंदीदा निवेश गंतव्य बन रहा है और एनआरआई पंजाबियों की भूमिका अब और भी महत्वपूर्ण है.

Advertisement
X
सीएम भगवंत मान जापान की यात्रा के बाद दक्षिण कोरिया में हैं. (Photo- X/Bhagwant Mann)
सीएम भगवंत मान जापान की यात्रा के बाद दक्षिण कोरिया में हैं. (Photo- X/Bhagwant Mann)

जापान के बाद दक्षिण कोरिया की यात्रा पर पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सियोल में बसे प्रवासी पंजाबियों के साथ एक विशेष संवाद किया, जिसमें उन्होंने उन्हें राज्य का 'राजदूत' बनकर कोरियाई कंपनियों को पंजाब में निवेश करने के लिए प्रेरित करने की अपील की. उन्होंने कहा कि पंजाब आज उद्योगों के लिए सबसे तेजी से उभरते वैश्विक गंतव्यों में शामिल है और इस विकास यात्रा में प्रवासी समुदाय की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार उद्योगों के लिए स्थिर नीतियां, सरल प्रक्रियाएं और समयबद्ध मंजूरी प्रणाली लागू कर चुकी है, जिसके परिणामस्वरूप इन्वेस्ट पंजाब के माध्यम से 1.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश सुनिश्चित हुआ है. उन्होंने बताया कि फास्ट-ट्रैक सिंगल विंडो सिस्टम, 173 सेवाओं की ऑटो-डीम्ड मंजूरी, पैन-आधारित बिजनेस आईडी जैसे सुधारों ने पंजाब को 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' के नए मॉडल के रूप में स्थापित किया है.

यह भी पढ़ें: पंजाब में जमीन-जायदाद की ‘ईजी रजिस्ट्री’ लागू, CM भगवंत मान बोले- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया होगी सरल

प्रवासी समुदाय के साथ भावनात्मक जुड़ाव प्रदर्शित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाबी जन्मजात उद्यमी होते हैं और हर पंजाबी को अपनी मातृभूमि की तरक्की में योगदान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि पंजाब का मजबूत औद्योगिक आधार, उत्तरी भारत का रणनीतिक प्रवेश द्वार होने का लाभ और उभरता हुआ इन्फ्रास्ट्रक्चर निवेश के लिए आदर्श माहौल उपलब्ध कराता है.

Advertisement

प्रवासी पंजाबियों ने सीएम मान का किया स्वागत

इस दौरान प्रवासी पंजाबियों ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया और उम्मीद जताई कि यह दौरा उद्योग, तकनीक और संस्कृति के क्षेत्रों में दीर्घकालिक साझेदारी का मार्ग प्रशस्त करेगा. अरान इंटरनेशनल के एमडी सी आकाश ने विशेष रूप से फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में निवेश में रुचि दिखाई. वहीं, कोरिया स्थित पंजाबी एसोसिएशन की चेयरपर्सन मीनाक्षी पवार ने कहा कि लंबे समय बाद पंजाब सरकार का उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल कोरिया आया है, जिससे नए सहयोग की संभावनाएं पैदा होंगी.

यह भी पढ़ें: पंजाब-जापान सहयोग को उद्योग और ऊर्जा सेक्टर में मजबूत करने की तैयारी, भगवंत मान ने दिया निवेश का न्योता

सीएम भगवंत मान का आज का कार्यक्रम

सोमवार को पंजाब का प्रतिनिधिमंडल दैवू E&C, GS E&C और नोंगशिम जैसी प्रमुख कंपनियों के साथ उच्च-स्तरीय बैठकें करेगा, जिनमें आधारभूत ढांचा, इंजीनियरिंग, फूड प्रोसेसिंग और तकनीकी सहयोग के अवसरों पर चर्चा होगी. इसके बाद मुख्यमंत्री पेंग्यो टेक्नो वैली का दौरा कर अनुसंधान, स्टार्ट-अप इकोसिस्टम और हाई-टेक विकास मॉडल का अध्ययन करेंगे. दिन का समापन कोरिया डिफेंस इंडस्ट्री एसोसिएशन के साथ रक्षा और एयरोस्पेस सहयोग पर केंद्रित वार्ता से होगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement