scorecardresearch
 

पंजाब: नहर में डूब रही थीं तीन महिलाएं, सिख युवक ने पगड़ी उतारकर बचाई उनकी जान

पंजाब के संगरूर में एक सिख युवक ने अपनी पगड़ी उतारकर तीन महिलाओं की जान बचा ली. दरअसल नहर में ट्रैक्टर गिरने से कई महिलाएं डूबने लगीं. इसी दौरान वहां मौजूद एक सिख युवक ने अपनी पगड़ी उतार कर उसे महिलाओं की तरफ फेंक दिया जिसे पकड़ कर तीन महिलाएं डूबने से बच गईं.

Advertisement
X
युवक ने पगड़ी उतारकर बचाई महिलाओं की जान
युवक ने पगड़ी उतारकर बचाई महिलाओं की जान

पंजाब के संगरूर में एक सिख नौजवान ने अपनी बहादुरी से तीन महिलाओं की जान बचा ली. दरअसल संगरूर के खनोरी में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हुआ था. ट्रैक्टर पर सवार होकर खेत में धान लगाने जा रहीं मजदूर महिलाएं ट्रैक्टर समेत नहर में जा गिरी थीं.

इस हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई जबकि तीन महिलाओं को एक सिख युवक गुरजंट सिंह  ने अपनी पगड़ी के कपड़े (दस्तार) और आसपास के लोगों की मदद से बचा लिया. वो युवक तीनों महिलाओं के लिए किसी फरिश्ते से कम नहीं था. 

किसी काम से नहर किनारे आए युवक ने देखा कि मजदूरों से भरा हुआ ट्रैक्टर नहर में गिर गया. मजदूर महिलाएं पानी में डूब रही थीं. उनको डूबता हुए देखकर उस सिख युवक ने अपने सिर की 12 फीट की पगड़ी उतारी और नहर में फेंक दी जिसकी मदद के साथ कुछ नौजवान पानी में आगे बढ़े और तीन महिलाओं को बचा लिया. इसमें एक 17 साल की लड़की भी शामिल थी. 

तीन महिलाओं के डूबने के बाद उनके शव को ढूंढने के लिए वहां पर एनडीआरफ की टीम भी तैनात की गई.  शनिवार दोपहर तक एनडीआरफ की टीम में उनकी तलाश करती रही लेकिन डूबी हुई किसी महिला का शव नहीं मिला.

Advertisement

नहर से 3 महिलाओं को बाहर निकालने वाले गुरजंट सिंह ने बताया कि वह किसी काम के लिए भाखड़ा नहर के किनारे गया था क्योंकि वो पास के गुरुद्वारा साहिब में पिछले 20 सालों से हेड ग्रंथि के तौर पर सेवा निभा रहा है. 

उसने बताया कि उसी समय नहर में यह हादसा हो गया था. गुरजंट सिंह ने अपने सिर की पगड़ी उतारकर नहर में फेंक दी और तीन महिलाओं की जान बच गई. 

 (इनपुट - विक्की संगरूर)


 

Advertisement
Advertisement