लगभग 9 साल की राजनीतिक यात्रा में कर्नाटक की जीत कांग्रेस के लिए लंबे समय तक चलने वाले जश्न की घड़ियां लेकर आई है. कांग्रेस के विजयी कारवां से निकलते स्वर बता रहे हैं कि ये जीत कांग्रेस के विचारधारा की है. लेकिन क्या कर्नाटक की जीत कांग्रेस के लिए 2024 का रास्ता खोलेगी?