scorecardresearch
 

सोनिया गांधी ने पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं से कहा- लड़ाई जीतनी है तो BJP-RSS के झूठ का पर्दाफाश कीजिए

सोनिया गांधी ने कहा, 'हमारा अपना इतिहास इस बात का गवाह है कि अगर किसी संगठन को अन्याय और असमानता के खिलाफ सफल होना है, अगर उसे हाशिए पर पड़े लोगों के अधिकारों की प्रभावी रूप से हिमायत करनी है, तो उसे जमीनी स्तर पर एक व्यापक आंदोलन खड़ा करना होगा.'

Advertisement
X
सोनिया गांधी ने ली राज्य यूनिट की बैठक (फोटो-@INCIndia)
सोनिया गांधी ने ली राज्य यूनिट की बैठक (फोटो-@INCIndia)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में सोनिया गांधी ने ली पार्टी नेताओं की बैठक
  • बैठक में राहुल और प्रियंका गांधी भी रहे मौजूद
  • सोनिया ने BJP-RSS से लड़ाई का दिया संदेश

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों, महासचिवों और राज्य प्रभारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संदेश दिया है कि हमें वैचारिक रूप से बीजेपी और आरएसएस के द्वेषपूर्ण अभियान से लड़ना होगा. 

हाल ही में CWC मीटिंग के बाद मंगलवार को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में सोनिया गांधी ने ये बैठक ली. इस बैठक में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी मौजूद रहे. इस दौरान सोनिया गांधी ने बीजेपी और आरएसएस को टारगेट करते हुए कहा कि अगर हमें इस लड़ाई को जीतना है तो हमें दृढ़ विश्वास के साथ लोगों के सामने उनके झूठ का पर्दाफाश करना चाहिए.

सोनिया गांधी ने कहा, 'हमारा अपना इतिहास इस बात का गवाह है कि अगर किसी संगठन को अन्याय और असमानता के खिलाफ सफल होना है, अगर उसे हाशिए पर पड़े लोगों के अधिकारों की प्रभावी रूप से हिमायत करनी है, तो उसे जमीनी स्तर पर एक व्यापक आंदोलन खड़ा करना होगा.'

सोनिया गांधी ने ये भी कहा कि देश के हर महत्वपूर्ण मु्द्दे पर AICC की तरफ से बयान जारी किए जाते हैं, लेकिन जहां तक मेरी जानकारी है ये बयान जिला-ब्लॉक लेवल पर ग्रास रूट काडर तक नहीं पहुंच पाते हैं. इसके साथ ही सोनिया ने ये भी कहा कि कुछ पॉलिसी इशू भी हैं, जिन पर राज्य स्तर के नेताओं के बीच भी सम्नवय नहीं है.

Advertisement

इस तरह की कुछ खामियां गिनाते हुए सोनिया गांधी ने पार्टी नेताओं से कहा कि आप लोगों को बीजेपी-आरएसएस के दुष्प्रचार के खिलाफ लड़ने के लिए कार्यकर्ताओं को ट्रेन करना होगा. 

इसके साथ ही सोनिया गांधी ने कहा कि एक बार फिर पार्टी में अनुशासन और एकजुटता की बात पर भी जोर दिया. 


 

Advertisement
Advertisement