कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इस समय जम्मू-कश्मीर में चल रही है. यहां भी राहुल गांधी जमीन पर कई किलोमीटर चल एक बड़ा जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. लेकिन शुक्रवार को कांग्रेस की तरफ से आरोप लगाया गया कि राहुल गांधी की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई. इस वजह से यात्रा को बीच में ही रोक दिया गया. खुद राहुल गांधी ने भी मीडिया से बात करते हुए इस बात को स्वीकार किया. अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस विवाद पर नाराजगी जाहिर की है. उनकी तरफ से दो टूक कहा गया है कि सरकार को बेहतर सुरक्षा इंतजाम देने चाहिए थे.
सुरक्षा में हुई चूक पर खड़गे का बयान
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी की सुरक्षा में हुई चूक परेशान करने वाली है. ये भारत सरकार की जिम्मेदारी है कि पर्याप्त सुरक्षा दी जाए. भारत पहले ही अपने दो प्रधानमंत्री गंवा चुका है. हम मांग करते हैं कि यात्रियों को और बेहतर सुरक्षा दी जाए. अब इस पूरे विवाद पर राहुल गांधी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी. राहुल गांधी ने बताया था कि यात्रा के दौरान पुलिस व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई थी और भीड़ को संभालने वाले पुलिस वाले कहीं नजर नहीं आ रहे थे. यात्रा पर मेरे आगे चलने से मेरे सुरक्षाकर्मी बहुत असहज थे, इसलिए मुझे अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी. उन्होंने बताया कि मेरे लोगों ने मुझे यात्रा न करने की सलाह दी, इसलिए मैं यात्रा से निकल गया और अन्य यात्रियों ने पदयात्रा की.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने क्या कहा?
इससे पहले कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में सुरक्षा में चूक हुई है. हमें सुरक्षा नहीं मिल रही है. ऐसे में हम राहुल गांधी को इस तरह से आगे नहीं जाने दे सकते. उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी जाना भी चाहते हैं, तब भी हम उन्हें आगे नहीं जाने देंगे. अब ये तो कांग्रेस पार्टी की तरफ से दावे किए गए हैं. लेकिन जिस जम्मू-कश्मीर पुलिस पर ये आरोप लग रहे हैं, उनकी तरफ से दो टूक कहा गया है कि पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम थे. पुलिस ने कहा- यात्रा के रूट पर सिर्फ आयोजकों द्वारा अधिकृत व्यक्तियों और तलाशी लेने के बाद भीड़ को अंदर जाने की अनुमति दी गई थी. भारत जोड़ो यात्रा के आयोजकों और जिम्मेदारों ने बनिहाल से यात्रा में शामिल होने वाली भीड़ के बारे में सूचित नहीं किया और शुरुआती पॉइंट के पास ही बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी.