देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों की आंच संसद तक पहुंच गई. बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत के दिन ही राज्यसभा में इसे लेकर हंगामा देखा गया और अंत में सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.
कांग्रेस की शून्यकाल निलंबन की मांग
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर चर्चा के लिए कांग्रेस की ओर से शून्यकाल निलंबित करने की मांग रखी. मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसे चर्चा का महत्वपूर्ण विषय बताया. उन्होंने कहा कि यह देश के आम लोगों से जुड़ा मुद्दा है. हालांकि सभापति वेंकैया नायडू ने नियमों का हवाला देते हुए शून्यकाल निलंबित करने से इनकार कर दिया और सदन में प्रश्नकाल शुरू रखने के निर्देश दिए.
सदन में हुआ हंगामा
सदन में अपने प्रस्ताव को स्वीकार ना होता देख विपक्ष की ओर से नारेबाजी शुरू हो गई. इससे प्रश्नकाल बाधित हुआ. बाद में सभापति ने सदन की कार्यवाही 11 बजे तक स्थगित कर दी. इस पर उन्होंने अपनी कड़ी नाराजगी भी जताई.
वेंकैया नायडू की नाराजगी
शून्यकाल निलंबित करने की मांग को लेकर कांग्रेस के सदन में हंगामे को लेकर सभापति वेंकैया नायडू ने अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि नारेबाजी कर रहे सदस्य अन्य सदस्यों के प्रश्न पूछने के अधिकार का हनन कर रहे हैं. उन्होंने शून्यकाल निलंबित ना करने की बात कही और कहा कि वह पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर उपयुक्त विधेयक पेश होने के बाद चर्चा की अनुमति देंगे. उन्होंने बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत के पहले दिन ही सदन की कार्यवाही स्थगित करने के लिए बाध्य करने को लेकर नाराजगी जताई.
पेट्रोल कीमत 91 पार
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत आज 91.17 रुपये प्रति लीटर है. जबकि डीजल की कीमत 81.47 रुपये प्रति लीटर है. बीते कुछ समय से ईंधन की कीमतें आसमान छू रही हैं. देश के कुछ इलाकों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये को पार कर चुकी है.
ये भी पढ़ें: