scorecardresearch
 

बंगाल: बीजेपी और लेफ्ट फ्रंट ने मिलकर लड़ा चुनाव, ममता की TMC को हराया

पश्चिम बंगाल में दो विरोधी पार्टियां- बीजेपी और लेफ्ट फ्रंट ने एक साथ मिलकर तृणमूल कांग्रेस को झटका दिया है. यह हैरान करने वाला सियासी घटनाक्रम बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी के गढ़ पूर्वी मिदनापुर में हुआ है. इस छोटे से समवाय समिति के चुनाव में जिस तरह दोनों साथ आ गए हैं, उससे राजनीतिक हलकों में बंगाल में असंभव लगने वाले राम-वाम के गठबंधन पर चर्चा छेड़ दी है.

Advertisement
X
पूर्वी मिदनापुर में समवाय समिति के चुनाव में टीएमसी की हार
पूर्वी मिदनापुर में समवाय समिति के चुनाव में टीएमसी की हार

एक ओर जहां बीजेपी के खिलाफ विरोधी पार्टियां 'INDIA' के नाम पर एक साथ आने की जुगत में लगी हुई हैं, वहीं पश्चिम बंगाल में दो विरोधी पार्टियां- बीजेपी और लेफ्ट फ्रंट ने एक साथ मिलकर तृणमूल कांग्रेस को झटका दिया है. यह हैरान करने वाला सियासी घटनाक्रम बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी के गढ़ पूर्वी मिदनापुर में हुआ है. 

दरअसल, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पूर्वी मिदनापुर में समवाय समिति के चुनाव में लेफ्ट फ्रंट और बीजेपी एक साथ आए और तृणमूल कांग्रेस को हरा दिया. हालांकि दोनों की दलों की तरफ से यह कोई आधिकारिक या घोषित गठबंधन नहीं है. लेकिन इस छोटे से समवाय समिति के चुनाव में जिस तरह दोनों साथ आ गए हैं, उससे राजनीतिक हलकों में बंगाल में असंभव लगने वाले राम-वाम के गठबंधन पर चर्चा छेड़ दी है.

बता दें कि बुधवार को महिषादल दल ब्लॉक के अमृतबेड़िया समवाय कृषि कल्याण समिति का चुनाव हुआ. यहां कुल सीट संख्या 63 है. कुल वोटर 1540 और कुल उम्मीदवार 125 हैं. राम और वाम यानी बीजेपी और वाममोर्चा गठबंधन को 34 सीटें मिलीं. वहीं टीएमसी को 29 सीटें मिलीं. इस परिणाम के बाद ही राम और वाम समर्थकों में जश्न का माहौल देखने को मिला.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement