कर्नाटक में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की एक जनसभा में कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. इस मामले में बेलगाम पुलिस ने महामारी एक्ट के तहत कई स्थानीय नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया है.
मंगलवार को AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने नगर निगम चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा की थी. उत्तर कर्नाटक में महाराष्ट्र की सीमा से लगे जिला मुख्यालय बेलगावी में 58 वार्डों के लिए नगर निगम का चुनाव होना है. वोटिंग 3 सितंबर को होगी, जबकि नतीजे 6 सितंबर को आएंगे.
इधर, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए उनकी पार्टी को तालिबान का दर्जा दिया. उनका कहना था कि AIMIM कर्नाटक के तालिबान की तरह है.
हालांकि इस पर ओवैसी ने भी सीटी रवि पर तगड़ा पलटवार किया. ओवैसी ने सीटी रवि को अभी बच्चा बताते हुए कहा कि उनका बयान बचकाना है. वो अंतरराष्ट्रीय राजनीति के बारे में कुछ नहीं जानते हैं.