बंगाल में सियासी विवाद अब दिल्ली तक पहुंच गया है. टीएमसी की एक दस नेताओं की टीम चुनाव आयोग से मिलने वाली है. इस डेलिगेशन में डेरेक ओब्रायन, कल्याण बनर्जी और महुआ मोइत्रा जैसे नेता शामिल हैं. चार दिन पहले ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को एक पत्र भेजा था, जिसमें डाटा एंट्री प्राइवेट कंपनी को देने और निजी सोसाइटी में पोलिंग बूथ की व्यवस्था को लेकर आपत्ति जताई थी. ममता ने इस प्रक्रिया को जल्दबाजी में किया गया बताया. उन्होंने BLO की सुसाइड और उनसे जुड़े कई गंभीर मुद्दे भी उभारने का दावा किया है.