रविवार को पाकिस्तान ने टी-20 विश्वकप के मैच में भारत को 10 विकेट से हराया. इस मैच में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने लगभग हर क्षेत्र में भारत से बेहतर प्रदर्शन किया. गेंदबाजी करते वक्त भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर रन नहीं बनाने दिए और बल्लेबाजी करने आए तो गेंदबाजों को एक भी विकेट नहीं लेने दिया. जिस तरह का खेल पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने दिखाया उसके बाद वो जीत की हकदार थी, यही खेल भावना है. लेकिन पाकिस्तान में इस जीत को लेकर कुछ और ही चल रहा है. वहां इस जीत को धार्मिक रंग देते हुए इस्लाम की जीत बताया जा रहा है. पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद का बयान ऐसा है, मानो इस मैच की जीत के बाद पूरी दुनिया में कोई इस्लामी क्रांति हो गई हो. देखिए.