प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच का संबंध सालों पुराना है जिसे एक खास तस्वीर से समझा जा सकता है. यह तस्वीर 2001 की है जब तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी मॉस्को गए थे. उस वक्त नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. इस तस्वीर में पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी और राष्ट्रपति पुतिन सामने खड़े हैं, जबकि उनके पीछे नरेंद्र मोदी, तत्कालीन विदेश मंत्री जसवंत सिंह और वाजपेयी के सलाहकार ब्रजेश मिश्रा दिखाई दे रहे हैं.