उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीर पुरी इलाके में एक नाबालिग ने एक महिला की उसी के घर में घुसकर गोली मारकर हत्या की वारदात सामने आई है. वारदात शुक्रवार दोपहर की है, दिल्ली पुलिस के अनुसार, दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखने वाला यह किशोर शुक्रवार को अपने दोस्त के साथ महिला के घर आया था. सूत्रों की मानें तो नाबालिग लड़के की महिला की नाबालिग बेटी के साथ दोस्ती थी, और दोनों पहले भी कथित तौर पर अपने घरों से दो बार गायब चुके थे.
क्या हैं पीड़ित परिवार के आरोप
जबकि पीड़ित परिवार का आरोप है कि उसकी बेटी को आरोपी लड़का परेशान करता था, उसका पीछा करता था. शुक्रवार की दोपहर आरोपी लड़की की मां से बात करने आया था, उसके साथ उसका एक दोस्त भी था. दोनों अलग-अलग समुदाय से हैं जब लड़की की मां ने उससे बात करने से मना कर दिया तो उसने पीड़िता पर गोली चला दी.
परिवार बोला पहले भी दर्ज करा चुके थे शिकायत
उसकी मौके पर ही मौत हो गई. परिवार का दावा है कि उन्होंने पहले भी आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई क्योंकि वह कथित तौर पर नाबालिग है. दिल्ली पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की हैं.
आरोपी ने पिस्टल का लगाया था वीडियो
बताया जा रहा है कि आरोपी ने हत्याकांड से पहले वॉट्सएप स्टेटस में पिस्टल चलाने का वीडियो लगाया था. वीडियो में वह पिस्टल को कॉक करते हुए दिखाई दे रहा था. इसके अलावा एक और स्टेटस में उसने एक दूसरा वीडियो लगाया था, जिसमें पिस्टल के साथ कारतूस भी रखे हुए दिखाई दे रहे थे.
परिवार वालों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आपोपी अपने साथी के साथ घर पर आया था. इसके बाद उन्होंने महिला को गोली मार दी. परिवार वालों ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि महिला की बेटी के साथ आरोपी छेड़छाड़ करता था. महिला इसका विरोध करती थी, इस वजह से आरोपी खफा था. गुस्से में उसने वारदात को अंजाम दे दिया. महिला को गोली मारने के बाद आरोपी अपने साथी के साथ मौके से फरार हो गया. वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम बनाई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी और वारदात को अंजाम देने में उसका साथ देने वाले दोस्त को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.