scorecardresearch
 

लेफ्टिनेंट जनरल शंकर नारायण आर्मी अस्पताल के कमांडेंट नियुक्त किए गए

लेफ्टिनेंट जनरल शंकर नारायण ने 10 जुलाई को आर्मी अस्पताल के कमांडेंट के रूप में पदभार ग्रहण किया है. उन्होंने नियोनेटोलॉजी में पोस्ट-डॉक्टरल सब-स्पेशलाइजेशन कर रखा है और लंदन के किंग्स कॉलेज से बच्चों के लिवर ट्रांसप्लांटेशन में प्रैक्टिस की है.

Advertisement
X
लेफ्टिनेंट जनरल शंकर नारायण
लेफ्टिनेंट जनरल शंकर नारायण

लेफ्टिनेंट जनरल शंकर नारायण को 10 जुलाई को आर्मी हॉस्पिटल (आर एंड आर) के कमांडेंट के रूप में नियुक्त किया गया है. इस अस्पताल में खासतौर पर सुरक्षा बलों का इलाज होता है. जवानों के इलाज का यह सबसे बड़ा अस्पताल है. वह पुणे के आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज के 1982 बैच के डॉक्टर हैं, जो बाल रोग के विशेषज्ञ माने जाते हैं.

  • लेफ्टिनेंट जनरल शंकर नारायण ने दिल्ली एम्स से नियोनेटोलॉजी में पोस्ट-डॉक्टरल सब-स्पेशलाइजेशन किया और लंदन के किंग्स कॉलेज हॉस्पिटल से उन्होंने बच्चों के लिवर ट्रांसप्लांटेशन में प्रैक्टिस की है.
  • लेफ्टिनेंट जनरल नारायण को पेशेंट केयर, क्लिनिकल सर्विसेज, पोस्टग्रेजुएट टीचिंग और मेडिकल एडमिनिस्ट्रेशन का एक लंबा अनुभव है.
  • अस्पताल की कमान संभालने के बाद, लेफ्टिनेंट जनरल नारायण ने अपने पूर्व और वरिष्ठों के प्रति अपना आभार जताया. उन्होंने अस्पताल को अपनी मौजूदा प्रमुख स्थिति तक पहुंचाने के लिए अपने पूर्ववर्तियों का आभार व्यक्त किया.
  • लेफ्टिनेंट जनरल नारायण ने साथ ही अस्पताल में पेशेंट केयर में और भी सुधार लाने की बात कही है. साथ ही उनके कार्यकाल के दौरान उन्होंने हाई क्वालिटी ट्रेनिंग और रिसर्च पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही है.
  • कमांडेंट ने आर्मी अस्पताल की लाजवाब टीम में अपना विश्वास जताया है और कहा है कि उनके कार्यकाल के दौरान भी वे हाई स्टैंडर्ड सर्विस देना जारी रखेंगे, खासतौर पर सुरक्षा बलों के मामले में.
---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement