Weather Forecast: बीते हफ्ते त्रासदी झेल चुके उत्तराखंड में अगले हफ्ते फिर मौसम बिगड़ने वाला है. मौसम विभाग ने शनिवार 20 फरवरी को राज्य में अगले हफ्ते तेज बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट बदलेगा. चमोली जनपद के लिए फरवरी के अंतिम सप्ताह में भारी बर्फबारी की चेतावनी भी जारी की गई है.
मौसम विभाग ने बताया कि आगामी 25 से 28 फरवरी तक उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 25 व 26 फरवरी को चमोली जनपद में कहीं-कहीं 1-2 सेमी तक बारिश और 10-20 सेमी तक बर्फबारी हो सकती है. 27 से 28 फरवरी तक जनपद में कहीं-कहीं पर 2-3 सेमी बारिश और 20-30 सेमी तक बर्फबारी होने की भी संभावना है.
Weather forecast for Uttarakhand dated 20-02-2021
— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 20, 2021
In association with Western Disturbance, spell of rainfall (1-2 cm)/snowfall (10-20 cm) and thunderstorm accompanied with lightning & hail is likely to occur during 25th-26th February and rainfall (2-3 cm)/snowfall (20-30 cm) and
राजधानी देहरादून में इस हफ्ते बुधवार के बाद से तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. दिन के समय तेज धूप से गर्मी भी बढ़ रही है. हालांकि, गुरुवार को मौसम विभाग 22 फरवरी के दिन मौसम खराब रहने की चेतावनी दे चुका है. इस दिन उत्तरकाशी, चमोली व पिथौरागढ़ में गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने 22 फरवरी को जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में भी तेज बारिश और बर्फबारी होने की चेतावनी दी है.
पहाड़ी इलाकों में मौसम बिगड़ने का राजधानी दिल्ली पर भी असर दिख सकता है. राजधानी शनिवार सुबह घने कोहरे की चादर से ढ़की रही. शाम 5 बजे तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. दिन के तापमान में इस हफ्ते बढ़ोतरी दिख रही है मगर अनुमान है कि फरवरी के अंत तक ठंड एक बार फिर बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें-