scorecardresearch
 

IMD Weather Updates: बंगाल-बिहार में आज भी बरसेंगे बादल! इन राज्यों के लिए भी मौसम विभाग का अलर्ट

अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार में भी बारिश देखी जा सकती है. वहीं, उत्तर भारत के पहाड़ों पर भी हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.

Advertisement
X
Weather Update
Weather Update

देश में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है, लेकिन इसका असर उन्हीं राज्यों में देखने को मिल रहा है, जहां बारिश होने की आशंका जताई जा रही है या जहां बूंदाबांदी हो रही है. उत्तर भारत के राज्यों में अक्टूबर सामान्य से गर्म रहने वाला है. इसके अलावा, उत्तर पूर्वी भारत के हिस्सों में भारी से आज यानी 09 अक्टूबर को बहुत भारी बारिश की गतिविधियां दर्ज की जा सकती हैं. 

नई दिल्ली के मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, देश की राजधानी नई दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, आज नई दिल्ली में आसमान साफ रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो राजधानी में फिलहाल आज आसमान साफ रहेगा लेकिन अगले कुछ दिनों में बारिश बारिश की संभावना बन सकती है.

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल

मौसम विभाग की मानें तो आज राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 24 और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, लखनऊ में आज आसमान साफ रहेगा. गाजियाबाद की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ गाजियाबाद में भी आज आसमान साफ रहेगा. 

मॉनसून वापसी की ये है स्थिति

Advertisement

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी की रेखा लखनऊ, सतना, नागपुर, परभणी, पुणे और अलीबाग से होकर गुजर रही है. अगले 48 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और ओडिशा के कुछ हिस्सों के साथ-साथ महाराष्ट्र के अधिक हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल होती जा रही हैं.

अगले 24 घंटे में यहां बारिश का अनुमान

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार में भी बारिश देखी जा सकती है. उत्तर भारत के पहाड़ों पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. तमिलनाडु, केरल सहित देश के दक्षिणी भागों और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में कुछ अच्छी बारिश हो सकती है.

पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. साथ ही ओडिशा, बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्की दर्ज की गई हैं. इसके अलाव पूरे उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट आई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement